नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक्स में आज भारत का आखिरी दिन है और आखिरी दिन रेसलिंग में बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने देश को ब्रॉन्ज मेडल जिता दिया है. उन्होंने काजाकिस्तान के नियाजबेकोव को हराकर यह कामयाबी हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओलंपिक में बजरंग का यह पहला मेडल है. इसके साथ ही भारत के 6 मेडल पूरे हो गए. बजरंग ने आज कमाल का परफॉर्मेंस किया है और दोनों राउंड में हरीफ पहलवान पर हावी रहे. इस जीत के साथ ही रेसलर में इस ओलंपिक में दो मेडल आ गए हैं. बजरंग से पहले रवि दहिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.



इससे पहले पिछले रोज़ भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती के सेमीफ़ाइनल (65 किलोग्राम वर्ग) में अज़रबैजान के पहलवान हाजी अलियेव से शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिससे बजरंग पूनिया को गोल्ड का सपना टूट गया था, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बाकी थी, जिसे आज बजरंग ने हासिल कर लिया.  सेमीफ़ाइनल मुकाबले में हाजी अलियेव ने बजरंग पूनिया को  12 – 5 से मात दी थी.


ये भी पढ़ें: Olympic में आमने सामने भारत-पाकिस्तान, फाइनल में भिड़ेंगे Neeraj Chopra और Arshad Nadeem


जरंग पूनिया और नियाजबेकोव की तल्ख तारीख
याद रहे कि बजरंग पूनिया और नियाजबेकोव साल 2019 में वर्ल्ड चैंपिनशिप के फाइनल आमने-सामने थे. यह मैच 9-9 से बराबरी पर था जिसके बाद नियाजबेकोव को कामयाब करार दिया गया था, जिस पर बजरंग ने सवाल खड़े किए थे. वह मुकाबले के फैसले से मुत्तफिक नहीं थे.


ये भी पढ़ें: महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी के घर की तस्वीर हुई वायरल, घर देखकर लोगों को लगा सदमा


भारत के अब तक के मेडल हासिल करने वाले जांबाज


  • मीराबाई चानू – वेटलिफ्टिंग – सिल्वर

  • पीवी सिंधु – बैडमिंटन – ब्रॉन्ज

  • लवलीना बोरगोहेन – बॉक्सिंग – ब्रॉन्ज

  • रवि दहिया – रेसलिंग – सिल्वर

  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम – ब्रॉन्ज

  • रेसलर बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल


ZEE SALAAM LIVE TV