झारखंड के सिमडेगा जिले के बड़कीचापर गांव का यह घर हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे का है. टेटे भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा हैं, जो जुमे की सुबह में टोक्यो ओंलंपिक में कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ी थीं.
Trending Photos
नई दिल्लीः भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही टोक्यो ओंलंपिक में बड़ी कामयाबी हासिल करने से चूक गईं हों, लेकिन इस स्तर तक उनका पहुंचना ही देश के लिए किसी सम्मान से कम नहीं है. यह टीम का सिर्फ तीसरा ओलिंपिक था जिसमें उन्होंने अपने खेल से पूरे विश्व को प्रभावित किया और अपनी अमिट छाप छोड़ी. कांस्य पदक के मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को कड़े और रोचक मुकाबले में 4-3 से हरा दिया. भारत ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की थी, लेकिन पदक नहीं जीत सकी. इसके बावजूद लोग अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके लिए गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके जज्बे की इज्जत कर रहे हैं. वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर महिला हॉकी टीम की एक प्लेयर के घर की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों को काफी सदमा महुंचा है.
Jharkhand: Visuals from the residence of hockey player Salima Tete, in Badkichapar village of Simdega district
Tete is part of the Indian women's hockey team that will take on Great Britain for Bronze medal in #TokyoOlympics today morning pic.twitter.com/DUmhtxoB36
— ANI (@ANI) August 6, 2021
सलीमा टेटे का घर देख कर लोग उठा रहे हैं सवाल
महिला हॉकी प्लेयर के घर की ये तस्वीरें न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटो के साथ लिखा है. झारखंड के सिमडेगा जिले के बड़कीचापर गांव में हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के आवास का दृश्य. टेटे भारतीय महिला हॉकी टीम का हिस्सा हैं, जो जुमे की सुबह में टोक्यो ओंलंपिक में कांस्य पदक के लिए ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ी थीं. सलीमा के घर को देखकर उनके परिवार की आर्थिक हालत का बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है. घर का हर कोना-कोना परिवार की गरीबी और लाचारी की गवाही दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर जब यूजर्स ने सलीमा टेटे के घर की ये तस्वीरें देखीं तो वो हैरान और परेशान हो गए. लोग सवाल कर रहे हैं कि देश के लिए खेलने और देश को सम्मान दिलाने वाली हाॅकी की महिला खिलाड़ी क्या ऐसे घरों में रहती है? क्या उनकी जिंदगी इतने संघर्षाें में कटती है ?
#WATCH | Indian Women's hockey team breaks down during telephonic conversation with Prime Minister Narendra Modi. He appreciates them for their performance at #Tokyo2020 pic.twitter.com/n2eWP9Omzj
— ANI (@ANI) August 6, 2021
मैच हारने के बाद रोने लगी थीं खिलाड़ी
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में खेले जा रहे कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम पदक से चूक गई है. मैच में हारने की वजह से टीम की खिलाड़ी फूट-फूटकर रोने लगीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के साथ फोन पर बात की. पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनकी फाइटिंग स्पिरिट की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, ”पदक नहीं आ सका लेकिन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है. मैं टीम के सभी साथियों और आपके कोच को बधाई देता दूं.”
Zee Salaam Live Tv