Mohammed Rafi के इस मशहूर गाने पर बजरंगी की `मुन्नी` ने दिए गजब के एक्सप्रेशन, देखिए VIDEO
हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया, इस पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन मिलने शुरू हो गए.
नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'बजरंगी भाई जान' (Bajrangi Bhai Jaan) में मुन्नी (Munni) का किरदार अदा करके सबको हैरान कर देने वाली हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हर्षाली आए रोज सोशल मीडिया पर नई-नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मोहम्मद रफी के मशहूर गाने 'ये पर्दा हटा दो' पर गजब के एक्सप्रेशन देती दिखाई देती नजर आ रही हैं. सोशल मीगिया पर फैंस को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया, इस पर फैंस के ताबड़तोड़ रिएक्शन मिलने शुरू हो गए. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Hasin Jahan ने शेयर किया हजरत अय्यूब के सब्र का VIDEO, अल्लाह से की यह दुआ
गौरतलब है कि इससे पहले भी हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हर्षाली अपनी पसंद की चीजें बताती नजर आ रही थीं. वीडियो के साथ ही दो चित्र भी ऊपर बने दिखाई दे रहे थे. इस तरह आए दिन हर्षाली मल्होत्रा के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और उन्हें फैंस की तरफ से काफी पज़ीराई मिलती है.
Zee Salaam Live TV: