Banana benefits: केले का उपयोग सभी घरों में किया जाता है. कुछ लोग इसका सेवन वजन कम करने के लिए करते हैं तो कुछ वजन बढ़ाने के लिए. इसके अलावा केले का उपयोग फ्रूट सलाद में भी किया जाता है. इसे शादीशुदा पुरुषों के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि केला शादीशुदा पुरुषों के बेड परफोर्मेंस में इजाफा करता है. आज हम आपको केले के फायदे बताने वाले हैं साथ ही बताएंगे कि आप इसका कैसे सेवन कर सकते हैं.


केला खाने के फायदे


केला है शादीशुदा पुरुषों के लिए उमदाह चीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकर अचंभा होगा कि केला शादीशुदा पुरुषों के लिए एक उमदाह चीज मानी जाती है. केला पुरुषों की कामेच्छा को बढ़ाता है और खून के दौराव को सही करता है जिस से पुरुष सही परफोर्म कर पाते हैं. केले में जिंक अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो पुरुषों के सेक्स हॉर्मोन को बढ़ाता है और साथ ही बेड परफोर्मेंस में भी बढ़ोतरी करता है. जिन पुरुषों में कम शुक्राणु आने की दिक्कत होती है केला उन लोगों को लिए भी उमदाह चीज है. यह शुक्राणुओं की मात्रा को बढ़ाने का भी काम करता है. शादीशुदा पुरुष इसका सेवन रात को 1 या 2 घंटा पहले कर सकते हैं. केले को दूध के साथ एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है.


ताकत देता है केला


केल में अच्छी मात्रा में कैलेरीज पाई जाती है और इसमें सिंपल कार्बोहाइड्रेट होते हैं. यानी यह शरीर को तेजी से एनर्जी देने का काम करता है. कई लोग इसे वर्कआउट से 1 घंटा पहले भी लेते हैं ताकि शरीर की एनर्जी बनी रहे. 


पेट के लिए फायदेमंद है केला


कई लोगों के पाचनक्रिया से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं. ऐसे में उनके लिए केला एक उमदाह ऑप्शन हो सकता है. केला प्रीबायोटिक का काम करता है, यानी केला खाने से पेट के गुड बैक्टीरिया में बढ़ोतरी होती है और डाइजेशन से जुड़ी दिक्कत दूर हो जाती है. जिन लोग बदहज़मी से परेशान हैं वह केले का सेवन दही के साथ कर सकते हैं.


एक्सरसाइज रिकवरी में मददगार


केला एक्सरसाइज रिकवरी में भी मददगार होता है. केला में मैगनीशियम और इलेक्ट्रोलाइट्स मिलते हैं जो एक्सरसाइज के बाद थकान को कम करने का काम करते हैं और शरीर की रिकवरी करते हैं.


Zee Salaam Live TV