नई दिल्ली: चावल को लेकर आम लोगों के बीच कई किस्म की गलत फहमियां हैं. अक्सर लोग चावल खाना पसंद करते हैं, अगर बासी चावल की बात हो, तो उसे बिल्कुल ही खाना पसंद नहीं करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमारे घरों में बासी चावल बच जाते हैं और हम इन्हें बेकार समझकर या तो जानवरों को खिला देते हैं या फिर फेंक देते हैं. लेकिन अगर आप बासी चावल के फायदे जानेंगे तो इसे फेंकना बंद कर देंगे. बासी चावल में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो आपको सेहतमंद बनाते हैं. आइए जानते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: "हाये गर्मी..." गाने पर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां का खूबसूरत डांस, देखिए VIDEO


बासी चावल की तासीर ठंडी होती है. ऐसे में जिन लोगों को शरीर का तापमान कंट्रोल करना होता है, वे लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल में काफी मात्रा में फाइबर्स होता है, जो कब्ज की बीमारी को दूर रखने में मदद करते हैं. इसके साथ ही बासी चावल ज्यादा गर्मी को भी दूर रखते है.


अल्सर की समस्या में फायदेमंद
शरीर के तापमान और डिहाइड्रेशन की वजह से अल्सर की बीमारी पैदा होती है. ऐसे में बासी चालव की ठंडी तासीर इस बीमारी में फायदेमंद साबित होती है. बताया जाता है कि आप हफ्ते में तीन बार बासी चावल खा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: तीन मुस्लिम दोस्तों ने मिलकर हिंदू बुज़ुर्ग का श्मशान घाट में किया अंतिम संस्कार


वजन कम करने में भी असरकार
यह सुनने में काफी हैरानकुन है लेकिन बासी चावल वजन कम करने में भी मदद करता है. इसमें ताजे चावल की मुकाबिले कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर होता है. फाइबर आपके पेट को लंबे वक्त तक भरने में मदद करता है.


बासी चावल में आयरन, पोटेशियम और कैल्शियम की मात्रा भी मिलती है. ये स्किन में ग्लो बढ़ाने के लिए मददगार साबित होते हैं. इसके अलावा अगर आपको सुबह कॉफी पीने की आदत है तो उसे भी दूर करने में भी मदद करता है.


यह भी पढ़ें: ओवैसी ने इस मौलाना के हाथ में सौंपी बंगाल चुनाव की कमान! जानिए कौन हैं अब्बास सिद्दीकी


इस तरह करें इस्तेमाल?
बासी चावल को सुबह ब्रेकफास्ट के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए चावल को फेंकने की बजाए उसे एक मिट्टी के बर्तन में भिगोकर रातभर के लिए रख दें. ऐसे में यह फर्मेंट हो जाएगा. सुबह इसमें अपने मनपसंद तरीके से तड़का लगाकर बतौर ब्रेकफास्ट खाया जा सकता है.


डिसक्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अगर आप किसी भी तरह की बीमारी से पीड़ित या परेशान हैं, तो इन पर अमल करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें.


कंगना का फिर फूटा गुस्सा, इन हस्तियों को बताया "आतंकी", बॉलीवुड को कहा-Bullydawood


ZEE SALAAM LIVE TV