बिहार: भागलपुर के बिहपुर से विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के मुसलामनों के खिलाफ दिए बयान के बाद से ही बिहार की सियासत काफी गरमाई हुई है. इसे लेकर विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ एनडीए पर लगातार हमलावर है, खासतौर पर बीजेपी पर. अब एनडीए के घटक दल और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भाजपा MLA इंजीनियर शैलेंद्र पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भागलपुर के ही गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को घेरते हुए कहा कि वह दंगा-फसाद वाली बात करता है, उसे कौन वोट दे रहा. मुस्लिम कितना बच्चा पैदा करता है, इससे उससे क्या मतलब है, इससे उसका क्या घट रहा. हिन्दू को बच्चा पैदा करने से कौन रोक रहा है.


अपने बयानों से बिहार की सियासी गलियारों में हमेशा चर्चाओं में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बीजेपी नेता इंजीनियर शैलेंद्र को घेरते हुए कहा कि उन्होंने मुसलमानों के लिए कुछ किया ही नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने  बैकवर्ड समाज को भी ठगा है. 


गोपाल मंडल ने आगे कहा कि उन्हें चुनाव मैंने जितवाया है,  उनका धंधा है बढ़ चढ़कर बोलना कुछ से कुछ बोलना जिससे उनके आका खुश रहे. उन्होंने उनके इंजीनियरिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो अपने आप को इंजीनियर कहता है, लेकिन इसको ज्ञान की कमी है. हमको कहता था मूर्ख वो है. हम पढ़े लिखे हैं और उससे बेहतर ज्ञान है.


"क्या हिंदू को बच्चा पैदा करने से कोई रोका है?",  गोपाल मंडल
बीजेपी नेता के मुसलमानों के 20 बच्चा पैदा करने वाला बयान पर JDU नेता ने कहा कि हिंदू को बच्चा पैदा करने से क्या कोई रोका है? बच्चा पैदा करे इसके लिए शैलेंद्र का क्या घट जाता है. इसमें घृणा करने की क्या बात है. उन्होंने कहा कि उन्हें वोट देने के लिए कौन तैयार है? मुसलामनों के लिए हमलोगों ने सीएम नितीश कुमार ने बहुत कुछ किया है. मुख्यमंत्री नहीं चाहते हैं हमारे राज्य में दंगा फसाद हो. लेकिन बीजेपी नेता शैलेंद्र तो दंगा फसाद वाली बात करते हैं.


विधायक शैलेंद्र का विवादित बयान
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीजेपी विधायक ईंजीनियर शैलेंद्र ने कहा था कि हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए. उन्होंने कहा था, "मुसलमान संविधान, सनातन, मंदिर व मोदी का विरोध करता है. मैं हारना पसंद करूंगा, लेकिन मुसलमानों का वोट मुझे  नहीं चाहिए." 


ई शैलेंद्र ने आगे कहा था, "पिछले 10 सालों के कार्यकाल में मुसलमानों के लिए सड़क, बिजली, जल निकासी, ट्रांसफार्मर की परेशानी दूर की, लेकिन मुझे मुसलमानों के 10  मत भी नहीं मिले. मुसलमान 10-12 बच्चे पैदा कर मुल्क की आर्थिक स्थिति कमजोर कर रहे हैं."