Bhajan Lal Sharma Shapath Grahan: भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार यानी आज राजस्थान की राजधानी जयपुर में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को मंत्रिमंडलीय सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन दोनों को उप मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत क‍िया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माता-पिता के धोए पैर
राज्यपाल कलराज मिश्र तीनों को शपथ दिलाई. शपथ समारोह से पहले शर्मा ने सुबह यहां गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किये और टोंक रोड पर पिंजरापोल गोशाला में गायों को चारा खिलाया.  उन्‍होंने अपने दिन की शुरुआत मशहूर गोविंद देवजी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की. परिवार के सदस्यों और समर्थकों के साथ शर्मा बाद में गोशाला पहुंचे. उन्‍होंने घर पहुंचकर अपने माता-पिता के पैर धोए और उनका आशीर्वाद ल‍िया.


समारोह में शामिल हुए ये नेता
शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल के बाहर दोपहर 12 बजे हुआ. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. समारोह में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. लोगों को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि समारोह के लिए केंद्रीय नेताओं और अन्य राज्य के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजे गए हैं.


199 सीटों पर हुआ चुनाव
समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है. इनमें भाजपा के झंडे और केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं. राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीट पर जीत दर्ज की है. करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन की वजह से चुनाव स्थगित कर दिया गया था, जहां अब पांच जनवरी को मतदान होगा.


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.