CM Ashok Gehlot: हरियाणा के भिवानी में भरतपुर के दो मुस्लिम नौजवानों को अग़वा करने और ज़िंदा जलाने के मामले में राजस्थान की मंत्री ज़ाहिदा ख़ान ने परिजनों के साथ सीएम अशोक गहलोत से मुलाक़ात की. शनिवार को तक़रीबन 21 लोगों का एक डेलिगेशन इस मामले में राज्य के सीएम अशोक गहलोत से मिला. जानकारी के मुताबिक़, 21 लोगों का शिष्टमंडल इस मामले को लेकर जयपुर पहुंचा. नासिर और जुनैद के घरवालों ने सीएम से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की. इस मौक़े पर जुनैद के भाई इस्माइल ने कहा कि इस मामले पर सियासत नहीं होनी चाहिए और न ही इसे हम हिन्दू-मुस्लिम से जोड़ना चाहते हैं. ये एक घिनौना अपराध है. हम सिर्फ़ इंसाफ़ चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सीएम ने दिया सख़्त कार्रवाई का भरोसा
सीएम अशोक गहलोत से शिष्टमंडल ने मुलाक़ात की और सख़्त कार्रवाई का भरोसा दिया. डेलिगेशन ने पूरे मामले के बारे में तफ़्सील से मुख्यमंत्री गहलोत को बताया. बता दें कि यह शिष्टमंडल शिक्षा राज्यमंत्री ज़ाहिदा ख़ान की अगुवाई में सीएम गहलोत से मिलने गया था. सीएम ने इस पूरे मामले में नौजवानों के घरवालों को सख़्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. बता दें कि ज़ाहिदा ख़ान ने शुक्रवार को नासिर और जुनैद के परिजनों से मुलाक़ात की थी और उन्होंने कहा था कि हमें सीएम गहलोत पर पूरा भरोसा है कि वो इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे.


ये है मामला
बता दें कि राजस्थान के भरतपुर से दो मुस्लिम नौजवानों को अग़वा करने के बाद हरियाणा के भिवानी ज़िले में गाड़ी समेत ज़िंदा जलाने की ख़बर से दहशत फैल गई थी. गुरुवार की सुबह उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब स्थानीय लोगों ने एक जली हुई बोलेरो गाड़ी और उसमें दो लोगों के जले हुए कंकाल को देखा.पिछले दिनों घाटमीका के दो युवकों को अग़वा किया गया था. इसके बाद हरियाणा के भिवानी जिले में दोनों नौजवानों के जले हुए शव बुलेरो गाड़ी में मिले थे. पुलिस ने इस मामले में एक मुल्ज़िम को गिरफ्तार कर किया है. 


Watch Live TV