उत्तराखंड में बड़ा हादसा: देहरादून-ऋषिकेष को जोड़ने वाला पुल टूटा, कई गाड़ियां नीचे गिरीं
राजधानी देहरादून और ऋषिकेष को जोड़ने वाला पुल अचानक टूट गया. जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां नीचे जा गिरीं.
देहरादून: उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा पेश आया है. राजधानी देहरादून और ऋषिकेष को जोड़ने वाला पुल अचानक टूट गया. जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां नीचे जा गिरीं. इस हादसे में कुछ वाहन अभी उसमें फंसे हुए है.
जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि पुल के ढह जाने के बाद मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.
देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ता है पुल
नेशनल हाईवे (National Highway) पर मौजूद रानीपोखरी पुल काफी अहम है, जो देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ता है और इस पर काफी ट्रैफिक भी रहता है. उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में मैदानों में भी बरसाती नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाता है.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं, नदियां उफान पर हैं और अपने साथ सबकुछ बहा ले जाने पर आमादा. दारुल हुकूमत के मालदेवता शस्ररधारा मार्ग पर भी नदी का रौद्र रूप देखने को मिला जहां खेरी में करीब सौ मीटर सड़क पानी मे समा गई.
ZEE SALAAM LIVE TV: