देहरादून: उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा पेश आया है. राजधानी देहरादून और ऋषिकेष को जोड़ने वाला पुल अचानक टूट गया. जिसके चलते एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां नीचे जा गिरीं. इस हादसे में कुछ वाहन अभी उसमें फंसे हुए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने बताया कि पुल के ढह जाने के बाद मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है.



देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ता है पुल
नेशनल हाईवे (National Highway) पर मौजूद रानीपोखरी पुल काफी अहम है, जो देहरादून से ऋषिकेश को जोड़ता है और इस पर काफी ट्रैफिक भी रहता है. उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में मैदानों में भी बरसाती नदी नालों का जलस्तर बढ़ जाता है.


ये भी पढ़ें: Kabul धमाके पाक कनेक्शन, पड़ोसी मुल्क में रहने वाला ISIS-K चीफ ने इस कत्ले आम को दिया अंजाम?


गौरतलब है कि उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश के साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं, नदियां उफान पर हैं और अपने साथ सबकुछ बहा ले जाने पर आमादा. दारुल हुकूमत के मालदेवता शस्ररधारा मार्ग पर भी नदी का रौद्र रूप देखने को मिला जहां खेरी में करीब सौ मीटर सड़क पानी मे समा गई.


ZEE SALAAM LIVE TV: