BJP State President Samrat Chaudhary: बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी पर हमलावर नजर आए. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर डाली. सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल ने ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ा दी है और पीएम बनने के ख्वाब देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम की हालत आजकल गजनी फिल्म के आमिर खान के किरदार की तरह हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


विरोधियों पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी 
भारतीय जनता पार्टी की निगाह अगले इलेक्शन को लेकर सीमांचल पर है. इसी दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर पहुंचे और मुखालिफों पर जमकर बरसे. मुस्लिम बहुल सीमांचल के अररिया में एक रैली को खिताब करते हुए उन्होंने जहां लव जेहाद का और घुसपैठियों की चर्चा की और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. सम्राट चौधरी ने अररिया में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी को सियासत का बच्चा बताते हुए कहा कि आजकल राहुल गांधी आतंकी ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर पीएम मोदीजी की तरह मुल्क का प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं.



नीतीश और राहुल पर हमलावर नजर आए
उन्होंने राहुल पर तंज़ कसते हुए कहा कि पहले दाढ़ी पूरी पक जाए तब न कोई उपाय होगा. उन्होंने कहा कि हम लोग राहुल गांधी को सियासत के मैदान में 50 साल का बच्चा मानते हैं. जो आदमी 50 साल का हो और उसे सियासत का कोई तजुर्बा न हो उससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है. वहीं , दूसरी ओर सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार को बुजुर्ग बताया. उन्होंने कहा सीएम का हाल गजनी फिल्म के आमिर खान के किरदार जैसा हो गया है कि उन्हें कुछ भी याद नहीं रहता. अपोजिशन में पीएम का उम्मीदवार कौन होगा यह अब तब तय नहीं हो पाया है. चौधरी ने कहा कि जिस तरह दंगल फिल्म में पहलवान बेटियां गाना गाती हैं कि सेहत के लिए ये तो हानिकारक है, उसी तरह नीतीश कुमार बिहार की सेहत को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी हैं.


Watch Live TV