Bihar Liqour Death: सरकार के बचाव में उतरे मदन साहनी; कहा-लोग नहीं मान रहे शराबबंदी का क़ानून, क्या करें
Minister Madan Sahni: बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में खूब सियासत हो रही है. राज्य के मंत्री मदन साहनी ने नीतीश सरकार का बचाव करते हुए कहा कि जब लोग ही शराबबंदी का कानून नहीं मान रहे हैं तो सरकार फिर क्या करे.
Bihar Hooch Tragedy: बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराब से मरने वालों की तादाद थमने का नाम नहीं ले रही है. इस घटना के बाद बिहार के सियासी माहौल में उबाल आ गया है. पक्ष और विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं. अपोजिशन मौके को भुनाने में जुट गया है. इस मामले पर सरकार और अपोजिशन फिर एक बार आमने-सामने आ गए हैं. जब जहरीली शराब को लेकर बिहार सरकार पर सवाल उठने लगे तो सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी सरकार के बचाव में उतरे और विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की सहूलत के लिए राज्य में शराबबंदी कानून लागू किया था. शहर में उन लोगों की जान जा रही है जो इस कानून पर अमल नहीं कर रहे हैं.
पूरे मामले की जांच जारी
मदन साहनी ने बताया कि मोतिहारी में लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है या किसी दूसरी वजह से, इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल मामला सामने आने के बाद सरकार ने पूरे मामले की पड़ताल करवा रही है सच सामने आ जायेगा, लेकिन उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब बिहार में पूरी तरह शराबबंदी है तो ऐसे में लोग कानून तोड़कर शराब का इस्तेमाल क्यों करते है. साथ ही उन्होंने सरकार और पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि सभी चीजों पर पुलिस को कुसूरवार ठहराना सही नहीं है.
कुसूरवारो को बख्शा नहीं जाएगा
मदन साहनी ने कहा कि शराबबंदी कानून बिहार के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए लागू किया गया है. इस कानून पर सभी लोगों को अमल करना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की लापरवाही और शराब कारोबारी के साजबाज की बात सच साबित होने पर हुकूमत की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर कुसूरवारो को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार की इस पूरे मामले पर नजर है और कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने मरने वालों के परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर की. बता दें कि मोतिहारी जिले में जहरीली शराब से अब तक 19 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है.
Watch Live TV