Kerala: BJP फिर निराश; वायनाड से प्रियंका का सियासत में डेब्यू और पलक्कड़ में जीते राहुल
Wayanad Loksabha bypoll: केरल के वायनाड लोकसभा सीट और पलक्कड़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को फिर निराशा हाथ लगी है. यहाँ इस दोनों सीटों पर कांग्रेस उमीदवार प्रियंका गांधी लगभग 4 लाख वोटों और पलक्कड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल 18 हज़ार वोटों से चुनाव जीत गए हैं.
नई दिल्ली: केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपनी नजदीकी हरीफ एलडीएफ उम्मीदवार सत्यन मोकेरी (कम्युनिस्ट पार्टी) को पछाड़ते हुए 4.1 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. वायनाड में 2024 के लोकसभा चुनावों में, सीपीआई की एनी राजा ने 2,83,023 वोटों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था, जबकि भाजपा के के सुरेंद्रन 1,41,045 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस साल की शुरुआत में 2024 के लोकसभा चुनावों में अपने भाई राहुल गांधी द्वारा हासिल की गई 3.64 लाख की बढ़त के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
प्रियंका गांधी की वायनाड की यह सीट उनके भाई राहुल गांधी ने खाली की थी, क्योंकि इस साल की शुरुआत में हुए आम चुनावों में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा के लिए चुने गए थे. अगर प्रियंका गांधी वायनाड से जीतती हैं, तो वह संसद में पहुँचती हैं, तो वाली गांधी परिवार की तीसरी शख्स होंगी, और वायनाड प्रियंका गांधी के लिए सियासत का लॉन्चिंग पैड साबित होगा.
राहुल ने जीत का बनाया था रिकॉर्ड
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने वायनाड सीट पर रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की थी. उन्होंने 6,47,445 वोट हासिल किए थे, जबकि उनके नजदीकी हरीफ एनी राजा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) को 2,83,023 वोट मिले थे. राहुल गांधी ने अपने हरीफ को 3,64,422 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी, और 4,31,770 वोटों के रिकॉर्ड बहुमत से जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड सीट पर 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ था.
भाजपा ने इलज़ाम लगाया कि कांग्रेस ने "राष्ट्र-विरोधी" संगठनों का समर्थन लिया
वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जीत के रुझान मिलने के बाद भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने इलज़ाम लगाया कि कांग्रेस ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की हिमायत हासिल की है. वडक्कन ने कहा, "यह सवाल नहीं है कि वायनाड में कौन जीतता है या हारता है. यह सवाल है कि आप किसका समर्थन लेते हैं. जनसांख्यिकी रूप से, यह वहां एक विशेष समुदाय (मुस्लिम) की ताकत है. इसके बावजूद, आप चुनाव जीतने के लिए पीएफआई, एसडीपीआई का समर्थन लेते हैं. ये राष्ट्र-विरोधी संगठन हैं. इसलिए, हम कांग्रेस पार्टी के इन नेताओं से अपील करते हैं कि ऐसा करना बंद करें, क्योंकि भारत के लोग जाग गए हैं."
कांग्रेस ने पलक्कड़ विधानसभा सीट बरकरार रखी
केरल में पलक्कड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार राहुल ममकूटथिल ने 18,840 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, ममकूटथिल को 58,389 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के सी कृष्णकुमार को 39,549 वोट मिले हैं. वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के डॉ. पी. सरीन 37,293 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. शुरुआत में कृष्णकुमार ने बढ़त बनाई थी, लेकिन सातवें दौर की मतगणना में ममकूटथिल को 1,425 मतों की मामूली बढ़त मिली और उसके बाद वह लगातार आगे बढ़ते गए. कांग्रेस के विधायक शफी परम्बिल के वडकारा से लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था.
सीपीआई (एम) के यू आर प्रदीप ने केरल में चेलाकारा विधानसभा उपचुनाव जीता
सत्तारूढ़ एलडीएफ को और राहत देते हुए, सीपीआई (एम) के यू आर प्रदीप ने केरल में चेलाकारा विधानसभा उपचुनाव जीता. उन्होंने कांग्रेस की रहनुमाई वाले यूडीएफ की राम्या हरिदास को 12,201 वोटों के अंतर से शिकस्त दी है. केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कोच्चि में कहा, "वायनाड और पलक्कड़ में शानदार जीत, साथ ही चेलाकारा में मजबूत प्रदर्शन, यूडीएफ और कांग्रेस के भीतर सामूहिक टीमवर्क का नतीजा है. यह जीत उस टीमवर्क को समर्पित है."
प्रियंका ने मां, भाई, पति और जनता का आभार जताया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केरल के वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में शनिवार को अपनी जीत सुनिश्चित होने के बाद क्षेत्र की जनता, मां सोनिया गांधी, भाई राहुल गांधी, पति रॉबर्ट वाद्रा और साथी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. मुझे यह सम्मान देने के लिए धन्यवाद और इससे भी ज्यादा आपने मुझे जो अपार प्यार दिया है उसके लिए धन्यवाद.’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मेरी मां, रॉबर्ट (पति) और मेरे दो रत्नों- रेहान और मिराया, आपने मुझे जो प्यार और साहस दिया है, उसके लिए कोई भी आभार काफी नहीं है. मेरे भाई, राहुल, आप बहादुर हैं... मुझे रास्ता दिखाने और हमेशा मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद.’’