कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए लोगों पर भाजपा ने भरोसा जताया है. कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता जयवीर शेरगिल अब भाजपा के स्पीकर होंगे. भाजपा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और स्वतंत्र देव सिंह को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा भाजपा में मदन कौशिक, विष्णुदेव साय, एस राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी, मनोरंजन कालिया और अमनजीत कौर वालिया को नेशनल एक्सेकुटिव कमेटी का खास मेंबर बनाया गया है. 


जयवीर शेरगिल ने गांधी परिवार पर तीखा जबानी हमला किया था. इसके तीन महीने बाद भाजपा ने उन्हें स्पीकर बनाया है. हाल ही में जिन नेताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का साथ दिया है उनमें से कई नेताओं को भाजपा ने पोजिशन दी है. जयवीर ने गांधी परिवार को कहा था कि "पार्टी के डीसीजन मेकर्स की नजर अब तालमेल पर नहीं है. नौजवानों की ख्वाहिशात से परे चाटुकारिता कांग्रेस को 'दीमक' की तरह खा रही है."


यह भी पढ़ें: बच्चा पैदा करने वाले बयान पर मुसीबत में फंसे आज़म, कई धाराओं में दर्ज हुआ केस


ख्याल रहे कि इस साल अगस्त में कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था इसके बाद जयवीर ने इस्तीफा दिया था. 


पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पिछले साल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था और अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी को भाजपा में मिला दिया था.


हाल के कुछ सालों में कांग्रेस ने अपने कई बड़े नेताओं को खोया है. कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा दिया था. वह अब केंद्रीय मंत्री हैं. इसके साथ ही यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद, कपिल सिब्बल और अश्विनी कुमार ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ा है.


Zee Salaam Live TV: