बिहार: BJP प्रवक्ता अज़फर शम्सी को बदमाशों ने सरेआम मारी गोली, हालत नाजुक
गोली लगने से ज़ख्मी हुए भाजपा प्रवक्ता को फौरी तौर पर सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां से उन्हें शुरूआती इलाज के बाद पटना रैफर कर दिया गया.
मुंगेर: बिहार में मुजरिमाना वारादात थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आम लोगों को तो छोड़ ही दीजिए नेताओं पर सरेआम गोलियां चलाई जा रही हैं. बिहार भाजपा के तरजुमान (प्रवक्ता) अज़फर शम्सी (Afzal Shamsi) को कुछ बदमाशों ने बुध के रोज़ गोली मार दी. गोली लगने के फौरन बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया. बताया जा रहा है कि शम्सी की हालत नाज़ुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: लव जिहाद: नाबालिग से रेप के बाद फरार हुआ बेटा, पिता ने कहा- मुझसे करादो निकाह
जानकारी के मुताबिक अज़फर शम्सी को इवनिंग कॉलेज के पास बदमाशों ने गोली मारी. गोली लगने से ज़ख्मी हुए भाजपा प्रवक्ता को फौरी तौर पर सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां से उन्हें शुरूआती इलाज के बाद पटना रैफर कर दिया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल है.
यह भी पढ़ें: रिश्तेदारों से मिलने पहुंच गई पाकिस्तान, भुगतनी पड़ी 18 साल की जेल, अब हुई घर वापसी
इस मामले में मुंगेर एसपी का कहना है कि परिवार वालों के बयान पर जमालपुर कॉलेज जमालपुर के प्रभारी प्राचार्य ललन प्रसाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मोहम्मद अज़फर शम्सी से उनकी कुछ आपसी रंजिश है. जिसकी जानकारी शम्सी के परिवार वालों ने दी है.
ZEE SALAAM LIVE TV