श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम इलाके में आतंकियों ने एक बीजेपी नेता को अपनी हैवानियत का शिकार बनाया है, जिसके तनीजे में बीजेपी नेता की मौत हो गई है. इसकी पहचान होमशालिबाग निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी सदर जावेद अहमद डार के तौर पर की गई है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने शाम करीब चार बजकर 30 मिनट पर दक्षिण कश्मीर के ब्रजलू जागीर इलाके में भाजपा कार्यकर्ता जावेद अहमद डार को उनके आवास के नजदीक गोली मारी. उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है. टीआरएफ ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली है.


आतंकियों ने जावेद अहमद डार को बुरी तरह गोलियों से भून डाला था, जिसमें वह शदीद तौर पर ज़ख्मी हो गए थे, हमले के फौरन बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मुर्दा करार दे दिया.


नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदर उमर अब्दुल्ला ने घटना की निंदा की है. उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कुलगाम से बुरी खबर, जावेद अहम का कत्ल कर दिया गया है. मैं इस आतंकी हमले की निडरता से निंदा करता हूं और जावेद के परिवार और सहयोगियों के प्रति अपनी ताज़ीयत का इज़ाहर करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में जगह दे!



बीजेपी नेता के कत्ल पर पार्टी के तरजुमान अल्ताफ ठाकुर ने कुलगाम में पार्टी नेता के कत्ल की तसदीक की. उन्होंने कहा कि अहमद दार पार्टी के युवा नेता थे और कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारी थे. ठाकुर ने पार्टी निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष की हत्या को बर्बर करार दिया.


ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान से लौटकर भारतीय राजदूत ने सुनाया हाल, अपने नागरिकों को निकालने का बताया प्लान


 


गौरतलब है कि जावेद अहमद डार कुलगाम जिले के भाजपा किसान मोर्चा के सदर थे और जिले के रेडवानी गांव के सरपंच के रूप में भी कार्यरत थे. उनकी पत्नी भी इसी गांव की पंचायत की सदस्य थीं.


Zee Salaam Live TV: