PM नेतन्याहू ने कहा था शुक्रिया, लेकिन इस यूरोपीय मुल्क ने इज़राइल की हिमायत से किया इनकार
इज़राइल के वज़ीरे आज़म बिन्यामिन नेतन्याहू ने रविवार सुबह एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मौजूदा वक्त में इज़राइल की हिमायत कर रहे 25 मुल्कों को शुक्रिया कहा था.
सारायेवो: इज़राइल के वज़ीरे आज़म बिन्यामिन नेतन्याहू ने रविवार को ट्वीट करके 25 मुल्कों के नाम गिनाए थे और उन्हें इज़राइल की हिमायत के लिए शुक्रिया कहा था यूरोपीय मुल्क बोस्निया एंड हर्ज़िगोविना ने इज़राइी वज़ीरे आज़म के दावे को खारिज कर दिया है और बोस्निया एंड हर्ज़िगोविना ने इज़राइ की ऐसी कोई हिमायत नहीं की है.
बोस्निया एंड हर्ज़िगोविना की वज़ीरे ख़ारजा बिसेरा तुर्कोविच ने बयाना जारी करके कहा है कि उन्के मुल्क ने इज़राइल की ऐसी कोई हिमायत नहीं की है. वज़ीरे ख़ारजा बिसेरा तुर्कोविच ने अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिए इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: इजरायल के हमले में 181 फिलिस्तीनियों की मौत, मरने वालों में 52 बच्चे 31 महिलाएं
बिसेरा तुर्कोविच ने ट्वीट कर कहा है, 'बोस्निया एंड हर्ज़ेगोविना का झंडा सिर्फ अमन की हिमायत करता है और फ़लस्तीनी इलाकों के झंडे के लिए एक मुनासिब हल तलाशने की कोशिशों की हिमायत करता है. इज़राइल का झंडा अमन और इस्तेहकाम की तरफ नहीं ले जाता है.'
उन्होंने इसी ट्विट में कहा है, 'इज़राइल और फिलिस्तीन के दरमियान हमलों को फौरन खत्म करने की गुज़ारिश करते हैं जिनमें बेगुनाह लोग मारे जाते हैं, और हम दोनों मुल्कों को शामिल करने वाले हल की हिमायत करते हैं, हमारा ये मानना है कि सिर्फ बातचीत ही अमन को हासिल करता है. हम उन तमाम कोशिशों की हिमायत करते हैं जो तशद्दुद को रोके.'
गौरतलब है कि इज़राइल के वज़ीरे आज़म बिन्यामिन नेतन्याहू ने रविवार सुबह एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मौजूदा वक्त में इज़राइल की हिमायत कर रहे 25 मुल्कों को शुक्रिया कहा था. नेतन्याहू ने अपने ट्वीट में सबसे पहले अमेरिका, फिर अलबेनिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बोस्निया और हर्ज़ेगोविना, ब्राज़ील, कनाडा, कोलंबिया और साइप्रस समेत कुल 25 मुल्को ज़िक्र किया था.
Zee Salam Live TV: