Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 23 जुलाई को सातवां बजट पेश किया है. इस बजट को आम आदमी बड़ी उम्मीदों से देख रहा है. इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा हो रही है कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा. आइए जानते हैं इस बजट में क्या महंगा हुआ है, क्या सस्ता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या-क्या हुआ सस्ता


  • कैंसर के इलाज तीन दवाओं पर छूट, 

  • एक्सरे ट्यूब पर छूट

  • फिश फीड पर कस्टम छूट मिले हैं.

  • मोबाइल और चार्जर पर 15 फीसद कस्टम ड्यूटी छूट

  • 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म

  • कपड़ा और जूते सस्ते होंगे

  • सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी 

  • प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी


क्या-क्या हुआ महंगा


  • प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा

  • पेट्रोकेमिकल- अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी

  • पीवीसी- इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ी

  • हवाई सफर महंगा

  • सिगरेट हुई महंगी


निर्मला सीतारमण ने क्या कहा?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि पीएम मोदी की अगुआई में लगातार तीसरी बार देश में सरकार बनना ऐतिहासिक है. देश की जनता ने सरकार पर भरोसा जताया है. वैश्विक हालातों ने महंगाई को प्रभावित किया है, लेकिन भारत में महंगाई दर कंट्रो में है और यह 4% के दायरे में है.


उन्होंने कहा, "अंतरिम बजट में हमने गरीबों, महिलाओं, नौजवान और किसानों पर फोकस किया. भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है. पूरा बजट भी इन्हीं पर केंद्रित है. हमारा जोर कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने पर है, विकसित भारत के लिए यही पहली प्राथमिकता है." इसके साथ ही उन्होंने सरकार की 9 प्राथमिकताएं गिनाई हैं. इनमें कृषि क्षेत्र के साथ शहरी विकास, कृषि अनुसंधान, ऊर्जा सुरक्षा, नवाचार,  रोजगार और कौशल विकास, अनुसंधान और विकास, अगली पीढ़ी में सुधार शामिल हैं.