`अब नहीं बचेंगे मरीज, ऑक्सीजन बहुत कम बचा है` कहकर रो पड़े इस अस्पताल के सीईओ, VIDEO हुआ वायरल
Oxygen crisis in Delhi: ऑक्सीजन की किल्लत की बात बताते हुए डॉक्टर सुनील सागर ने कहा कि हालात काफी खराब हैं. हमारे पास बहुत कम ऑक्सीजन बचा है. डॉक्टरों से हमने कहा है कि जिन्हें छुट्टी दी जा सकती है, उन्हें दे दी जाए.
दिल्ली: मुल्क की राजधानी दिल्ली में जहां एक तरफ कोरोना के मरीज़ों में लगातार इज़ाफा हो रहा है, वहीं ऑक्सीजन की किल्लत से भी बड़े मसले खड़े हो गए हैं. दिल्ली के कई अस्पतालों के ऑक्सीजन बिल्कुल खत्म हो चुके हैं, जबकि कई में खत्म होने के करीब है. राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत का अंदाजा इस डॉक्टर के आंसुओं को देखकर अच्छी तरह से लगाया जा सकता है.
दिल्ली के शांति मुकुंद हॉस्पिटल के सीईओ सुनील सागर ऑक्सीजन की किल्लत की बात कहते हुए रो पड़े. ऑक्सीजन की किल्लत की बात बताते हुए डॉक्टर सुनील सागर ने कहा कि हालात काफी खराब हैं. हमारे पास बहुत कम ऑक्सीजन बचा है. डॉक्टरों से हमने कहा है कि जिन्हें छुट्टी दी जा सकती है, उन्हें दे दी जाए.
सुनील सागर ने यह भी कहा, हमारे यहां केवल 2 घंटे का ऑक्सीजन बचा है. दिल्ली के शांति मुकुंद हॉस्पिटल के डॉक्टरों को कहना है कि समय पर अगर ऑक्सीजन उपलब्ध हो गया तो मरीजों छुट्टी नहीं दी जाएगी. वहीं अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज के परिजनों ने सरकार से अपील की है कि उनके अपनों को जल्द से जल्द ऑक्सीजन दस्तियाब कराई जाए.
उसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बयान जारी करके कहा कि दिल्ली के छह अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो गयी है जबकि सात अस्पतालों के पास पांच घंटे से भी कम का स्टॉक बचा हुआ है. मनीष सिसोदिया ने बाताया कि सरोज सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल, शांति मुकुंद, तीरथ राम शाह अस्पताल, यूके नर्सिंग होम, राठी अस्पताल और सैंटम अस्पताल के पास ऑक्सीजन का स्टॉक समाप्त हो गया है.
उन्होंने कहा है कि बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल, बीएलके अस्पताल, होली फैमिली अस्पताल, ओखला इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल, मैक्स सुपरस्पेशियालिटी अस्पताल (पटपड़गंज), वेंकटेश्वर अस्पताल और श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट के पास पांच घंटे से भी कम का स्टॉक बचा हुआ है
(इनपुट-पीटीआई के साथ भी)
Zee Salam Live TV: