Chhattisgarh Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बॉर्डर इलाके में फिर से नक्सलियों ने हमला किया है. इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 14 जवान जख्मी हो गए हैं. सभी जख्मी जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है. नक्सलियों ने यह हमला कोबरा-STF-DRG जवानों पर किया है. इससे पहले भी नक्सलियों ने इसी जगह पर साल 2021 में हमला किया था, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, सुकमा पुलिस ने मंगलावर को ही क नया कैंप टेकुलगुडम में खोला था, इसी कैंप के जवान गश्त पर जोनागुडा-अलीगुडा की तरफ निकेल थे तभी घात लगाए नक्सलियों ने जवानों  पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा BGL भी दागे. हालांकि, जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभाल कर जवाबी हमले किए.


जानकारी मिली है कि  दोनों तरफ से  करीब 3-4 घंटे तक फायरिंग चली, इस दौरान बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) के हमले से जवान जख्मी हो गए. वहीं, तीन जवान गोली लगने से शहीद हो गए. कुछ जख्मी जवानों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. 


शहीदों जवानों  में 1. आरक्षक देवन सी ( 201 कोबरा ) 2. आरक्षक पवन कुमार ( 201 कोबरा ) 3. आरक्षक लाम्बधर सिन्हा ( 150 सीआरपीएफ ) शामिल हैं.


घायल जवानों में 1. लखवीर ( डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा ) 2. राजेश पंचाल ( असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा ) 3. खेडकर रामदास ( प्रधान आरक्षक 201 कोबरा ) 4.अखिलेश यादव ( प्रधान आरक्षक 201 कोबरा ) 5.हरेन्द्र सिंह ( प्रधान आरक्षक 201 कोबरा ) 6. मोहम्मद ईरफान ( प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा ) 7. गोपीनाथ बासुमताढी ( आरक्षक 201 कोबरा ) 8. मनोज नाथ, ( आरक्षक 201 कोबरा ), 9. विकास कुमार ( आरक्षक 201 कोबरा ).


10. बेनूधर साहू ( आरक्षक 201 कोबरा ), 11. टी. मधुकुमार ( आरक्षक 201 कोबरा ), 12. मलकित सिंह ( आरक्षक 201 कोबरा ), 13 ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा, 14। अविनाश शर्मा ( आरक्षक 201 कोबरा ), 15. राउत ओमप्रकाश ( आरक्षक 201 कोबरा ) शामिल हैं.


सूत्रों के मुताबकि,  बैकअप के लिए CRPF के कोबरा कमांडो और राज्य के DRG जवान भेजे गए हैं, जहां दोनों तरफ से अभी भी मुठभेड़ जारी है. वहीं, फोर्स ने आस-पास के कई इलाकों की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. नक्सलियों  की फायरिंग का जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. खबर मिली है कि सेना की फायरिंग के बाद नक्सली जंगल के रास्ते वहां से फरार हो गए .


2021 में हुआ था अब तक सबसे बड़ा हमला 


छत्तीसगढ़ में साल 2021 के अप्रैल महीने में अब तक सबसे बड़ा नक्सली हमला हुआ था. नक्सलियों ने ये हमला भी बीजापुर में ही किया था, जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले के बाद हुई जांच में पता चला था कि जवानों पर हमला करने के लिए मकामी लोगों ने नक्सलियों का साथ दिया था. नक्सलियों ने इस हमले में LMG यानी लाइट मशीन गन समेत कई तरह के आधुनिक हथियारों का उपयोग किया था. आधिकारिक सूचना के मुतबिक, STF, CRPF, DRG, और कोबरा बटालियन के 2000 जवान जब इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे तभी नक्सलियों ने हमला कर दिया था.