ईद के मौके पर CM अमरिंदर का बड़ा ऐलान, मुस्लिम अकसरियती मलेरकोटला होगा पंजाब का 23वां ज़िला
मुस्लिम अकसरियती कस्बा, मलेरकोटला अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था और यह संगरूर जिला हेडक्वार्टर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता था.
चंडीगढ़: ईद उल फितर के इस त्योहार के मौके पर पंजाब के वज़ीरे आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रियासत के मुस्लिम अकसरियती इलाका मलेरकोटला को 23वां ज़िला बनाने का ऐलान किया है. वज़ीरे आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर के ज़रिए इसकी जानकारी दी.
वज़ीरे आला कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'ये बताते हुए खुशी हो रही है कि इस ईद उल फितर के मौके पर हमारी हुकूमत ने मलेरकोटला को रियासत में नया ज़िला बनाने का ऐलान किया है. मलेरकोटला अब रियासत का 23वां ज़िला होगा. 23वें जिले का काफी तारीखी अहमियत है. जिला इंतज़ामिया परिसर के लिए ठीक और मुनासिब जगह का पता लगान का हुक्म दिया है.'
ईद-उल-फितर के मौके पर लोगों को बधाई देने के लिए रियासती सतह पर ऑनलाइन तरीके से मुंअकिद प्रोग्राम को खिताब करते हुए वज़ीरे आला ने कहा कि लोग काफी वक्त से इसका मुतालबा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुल्क की आज़ादी के वक्त पंजाब में 13 ज़िले थे. सिंह ने कहा कि मलेरकोटला शहर, अमरगढ़ और अहमदगढ़ भी मलेरकोटला की सरहद में आएंगे.
इस मौके पर वज़ीरे आला ने मलेरकोटला के लिए 500 करोड़ रुपए की मालियत से मेडिकल कॉलेज, एक महिला कॉलेज, एक नया बस स्टैंड और एक महिला पुलिस थाना बनाने का भी ऐलान किया.
ये भी पढ़ें: रूसी वैक्सीन 'स्पूतनिक V' की कीमत तय, जानिए कितने रुपए में मिलेगी इस टीके की एक डोज़
गौारतलब है कि मुस्लिम अकसरियती कस्बा, मलेरकोटला अब तक संगरूर जिले का हिस्सा था और यह संगरूर जिला हेडक्वार्टर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता था. इलेक्शन से पहले ही कांग्रेस ने मलेरकोटला को जिला का दर्जा देने का वादा किआ था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है.
Zee Salam Live TV: