दिल्ली में कम हुए Corona केस, CM केजरीवाल ने लॉकडाउन खोलने को लेकर दिया इशारा
Delhi CM केजरीवाल ने एक प्रोग्राम में कहा, `दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 900 मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामलों की तादाद 1,000 से नीचे है और इंफेक्शन रेट में कमी आई है इसलिए हम ज्यादा सरगर्मियों को शुरू करेंगे.`
नई दिल्ली: दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि कौमी दारुल हुकूमत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं और अगर नए मामलों की तादाद में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा सरगर्मियों को मंजूरी दी जाएगी.
केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि कौमी दारुल हुकूमत में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने का अमल शुरू हो जाएगा और यहां एक हफ्ता के लिए तामीर की सरगर्मियों और फैक्टरियों को खोले जाने की इजाजत दी गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटों में आए सिर्फ 900 मरीज
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बेहद मुतासिर दिल्ली में मरहले वार तरीके से लॉकडाउन हटाने का अमल करीब छह हफ्ता से ज्यादा वक्त से लागू लॉकडाउन के बाद हो रहा है.
केजरीवाल ने एक प्रोग्राम में कहा, 'दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 900 मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामलों की तादाद 1,000 से नीचे है और इंफेक्शन रेट में कमी आई है इसलिए हम ज्यादा सरगर्मियों को शुरू करेंगे. हम चाहते हैं कि माली सरगर्मियां पटरी पर लौट आए.'
उन्होंने आगे कहा, जैसे ही हमें 18-44 उम्र ग्रुप के लोगों के लिए टीके की फराहमी होती है, यह नज़ाम उनके लिए भी शुरू हो जाएगी. दिल्ली हुकूमत ने फौरी तौर पर पर कोविड-19 टीके की खरीद के लिए आमली तसह पर रुचि पत्र (ईओआई) जारी किया है.
उन्होंने मीडिया से कहा, 'मने आलमी स्तर पर निविदा डाली है और उम्मीद करते हैं कि कुछ कंपनियां आएंगी. इसते अलावा भी कई सरकारों ने वैश्विक निविदा निकाली है लेकिन इसके परिणाम बहुत अच्छे नहीं हैं. अगर कुछ कंपनियां हमसे राब्ता करती हैं तो यह अच्छा होगा. लेकिन मेरी समझ है कि दुनिया की कंपनियां टीकों की खरीद के लिए मरकज़ी हुकूमत से बात करना चाहती हैं.'
Zee Salam Live TV: