DSSSB Recruitment 2021: दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 5500 टीजीटी की भर्ती का एक नया नोटिफिकेशन निकालहै. इसमें उर्दू के टीचर के लिए 917 और पंजाबी के लिए 874 वैकेंसी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली हुकूमत ने उर्दू और पंजाबी ज़बान के लोगों की नाराजगी और गुस्से को दूर करते हुए हाई स्कूल के टीचर्स के लिए एक बंपर भर्ती निकाली है. दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने 5500 टीजीटी की भर्ती का एक नया नोटिफिकेशन निकाला है. इसमें उर्दू के टीचर के लिए 917 और पंजाबी के लिए 874 वैकेंसी है.
उर्दू के टीचर्स के लिए दिल्ली हुकूमत ने करीब पांच साल से कोई वैकेंसी नहीं निकाली थी, जिसके चलते यहां उर्दू बिरादरी में काफी नाराजगी पाई जा रही थी. हुकूमत ने इसी नाराज़गी को दूर करते हुए उर्दू के लिए 917 भर्तियां निकाली हैं. इसके अलावा अंग्रेजी, बंगाली और संस्कृत के मज़मिन की भी टीजीटी टीचर्स की भर्तियां होंगी. ये वैकेंसी मर्द और खातून दोनों के लिए है. ख्वाहिशमंद और अहल उम्मीदवार दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) की वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन दर्खास्त जमा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इस राज्य में हो रही है 4 हजार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
कौन कस सकते हैं अप्लाई
दर्खास्त जमा करने का अमल 04 जून से शुरू होगा और इसकी आखिरी तारीख 03 जुलाई है. टीजीटी ओहदों के लिए दर्खास्त के लिए उम्मीदवारों के पास मुतअल्लिका मज़ामिन में 45% नंबरों के साथ बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. अगर उम्मीदवार ट्रेनिंग एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा हो तो उसे 45% नंबरों की लिज़मियत से राहत मिलेगी. साथ में सीटीईटी भी पास होना जरूरी है.
टीजीटी वैकेंसी की तफसील
दर्खास्त जमा करने की फीस
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों को दर्खासत की फीस के तौर पर 100 रुपए की अदाइगी करनी पड़ेगी. महिलाओं और SC / ST / PWD और साबिक फौजा ज़ुमरे के उम्मीदवारों को फीस जमा करने से राहत दी गई है.
ये भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav की गर्लफ्रेंड कर रही है कहीं और शादी, DJ लगाकर गरियाने पहुंचा एक्टर
सैलेरी
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर - 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4600/-
Zee Salam Live TV: