दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटों में आए सिर्फ 900 मरीज
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam909668

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटों में आए सिर्फ 900 मरीज

केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटों में आए सिर्फ 900 मरीज

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं और अगर नए मामलों की तादाद में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी.

केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यहां एक हफ्ते के लिए निर्माण गतिविधियों और फैक्टरियों को खोले जाने की इजाजत दी गई है.

यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav की गर्लफ्रेंड कर रही है कहीं और शादी, DJ लगाकर गरियाने पहुंचा एक्टर

केजरीवाल ने एक प्रोग्राम से अलग कहा, "दिल्ली में पिछले 24 घंटे में करीब 900 मामले सामने आए हैं. संक्रमण के नए मामलों की तादाद 1,000 से नीचे है और संक्रमण दर में कमी आई है इसलिए हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करेंगे. हम चाहते हैं कि आर्थिक गतिविधियां पटरी पर लौट आए."

यह भी पढ़ें: सैल्यूटः मेजर पति की शहादत पर मातम मनाने के बजाए चुना देश सेवा का रास्ता, लेफ्टिनेंट बनीं निकिता डौंडियाल

केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में मौजूद एक कोरोना टीकाकरण सेंटर का मुआयना किया. इस सेंटर की व्यवस्था कुछ इस तरह की गई है कि लोग अपने वाहनों में बैठे-बैठे ही टीका लगवा सकेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा, "इस सेंटर पर लोग अपनी कार या मोटरसाइकिल से आ सकते हैं. लोग पैदल चलकर भी आ रहे हैं. जैसे ही हमें 18-44 उम्र के लोगों के लिए टीके की आपूर्ति होती है, यह व्यवस्था उनके लिए भी शुरू हो जाएगी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news