नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई प्रिंस राज (Prince Raj) की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. बिहार के समस्तीपुर से लोजपा सांसद प्रिंस के खिलाफ एक महिला ने मुबैयना तौर पर जिंसी जियादती का इलज़ाम लगाते हुए दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने इलज़ाम लगाया है कि प्रिंसराज नशीला ने दवा पिलाकर उसका अश्लील वीडियों बनाया औऱ शादी का झांसा देकर उसका इस्तेहसाल किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रिंस के खिलाफ शिकायत दर्ज
Zee News की अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के ज़राए ने कहा है कि उन्हें  प्रिंस राज के खिलाफ़ एक शिकायत मिली है और इसको लेकर जांच जारी है. ज़राए ने बताया कि इसको लेकर अभी तक कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है.


ये भी पढ़ें: चिराग पासवान ने लोकसभा स्पीकर को लिखा खत, बताया गैर कानूनी तरीके से पार्टी के नेता बने पारस


गौरतलब है कि प्रिंस राज, रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के भाई रामचंद्र पासवान के बेटे हैं. रामचंद्र पासवान के इंतिकाल के बाद प्रिंस ने समस्तीपुर लोक सभा सीट से चुनाव लड़ा था और कामयाबी हासिल की थी.


चिराग पासवान के खिलाफ़ बागी गुट में शामिल है प्रिंस राज
प्रिंस राज (Prince Raj) अपने चचेरे भाई चिराग पासवान (Chirag Paswan) के काफी करीबी बताए जा रहे थे, लेकिन फिलहाल वह चिराग की मुखालिफत करते हुए नज़र आ रहे हैं और अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ मिलकर बगावत का अलम थाम लिया है. लोक सभा चुनाव के दौरान चिराग ने प्रिंस के लिए केंमपेंन किए थे और चुनाव जीतने के बाद प्रिंस को बिहार प्रदेश लोजपा का अध्यक्ष भी बनाया था.


ये भी पढ़ें: तल्खियों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात, जानें क्या बोले शिवराज सिंह चौहान


 


दो धड़ों में बंटी लोक जनशक्ति पार्टी
2020 में रामविलास पासवान के इंतिकाल के बाद लोजपा (LJP) का कार्यभार संभालने वाले चिराग अब पार्टी में अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं. पार्टी दो हिस्सों मं बट चुकी है. मुखालिफ ग्रुप में लोजपा सांसदों में पशुपति कुमार पारस, प्रिंस राज, चंदन सिंह, वीना देवी और महबूब अली कैसर शामिल हैं, जो चिराग के काम करने के तरीके से नाखुश हैं. लोजपा चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस की अगुवाई वाले दो धड़ों में बंट गई है. वहीं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पांच बागी सांसदों को निष्कासित करने का दावा किया गया हैं, इन पांच में चिराग पासवान (Chirag Paswan) के चचेरे भाई प्रिंस राज (Prince Raj) भी शामिल हैं. इसके अलावा पशुपति पारस गुट ने भी चिराग पासवान को पार्टी सदर पद से हटा दिया है.


Zee Salaam Live TV: