दिल्ली: दिल्ली में MCD चुनाव अब रफ्तार पकड़ने लगी है और अब वो सब कुछ होने लगा है जो किसी भी इलेक्शन के दौरान आम बात होती है. दिल्ली में MCD चुनाव के प्रचार के दौरान AAP एमएलए गुलाब सिंह एक मीटिंग में पहुंचे थे. वहां उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर ये तनाज़ा हुआ था. बात इतनी बढ़ गयी कि लोग अपने एमएलए के साथ ही मारपीट करने पर आमादा हो गये. हालात ऐसे हो गए कि विधायक जी को मैदान छोड़कर भागना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली- AAP एमएलए के साथ मारपीट
दरअसल आम आदमी पार्टी एमएलए गुलाब सिंह यादव का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है. जिसमें वो एक मीटिंग में हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. देर शाम क़रीब 8 बजे श्याम विहार में ये मीटिंग में ले रहे थे गुलाब सिंह. बताया जाता है कि इस मीटिंग में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी कारकुनान से उनका तनाजा हो जाता है. दिल्ली के मटियाला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो गया. बात धीरे धीरे बढ़ने लगी. अचानक हालात बिगड़ गए और कारकुनान अपने एमएलए के साथ ही मारपीट पर आमादा हो गये. हालांकि एमएलए हामियों ने उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन गुस्साए लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद विधायक जी खुद को भीड़ से बचाते हुए वहां से निकलना ही मुनासिब समझे. लेकिन वो कुछ ही दूर पहुंच पाए थे कि कारकुनान ने  फिर उन्हें घेर लिया और उनके साथ मारपीट पर आमादा हो गये. ये पूरा मामला MCD इंतखाब में टिकटों के बंटवारे का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि विधायक गुलाब सिंह ने मनमानी की है और इसी बात को लेकर पार्टी का दूसरा ग्रुप नाराज है.



बीजेपे ने वीडियो शेयर कर आम आदमी पर साधा निशाना
ऐसे मौके पर दो असेंबली इल्केशन में बुरी तरह हारने वाली बीजेपी कहां खामोश रहने वाली थी. ऐसा मसाला मिलते ही बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर  लिखा, "पिट गए AAP के  विधायक जी! आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव को टिकट बेचने के आरोप में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दौड़ा-दौड़ा करके पीटा." फिलहाल आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो पर खामोश है. लेकिन हो सकता है कि जल्द इस वीडियो पर कोई रद्दे अमल आम आदमी पारटी की जानिब से भी आ जाए. दिल्ली में एमसीडी इंतख़ाब रोज़ ब रोज़ बेहद दिलचस्प होते जा रहे हैं. देखते हैं कि नतीजे क्या होते हैं.


ZEE SALAAM LIVE TV