नोटों पर छापी जाए लक्ष्मी, गणेश की तस्वीर: केजरीवाल ने चला हिंदू कार्ड!
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से अपील की है कि भारतीय नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फोटो लगाई जाए. उनकी इस मांग को लोग हिंदू कार्ड कह कर इस पर निशाना साध रहे हैं.
Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि देवी देवताओं का आशीर्वाद मिले तो कोशिशें कामयाब होती हैं. इसके साथ ही उनकी मांग है कि भारतीय नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीरें लगाई जाएं. इस सिलसिले में मंगल को केजरीवाल ने कहा कि पीएम से मेरी अपील है कि भारतीय करेंसी के ऊपर गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. नोट पर दूसरी तरफ़ गांधी जी की जो तस्वीर है उसे वैसे ही रहने दिया जाए.
इसलिए नोटों पर हो लक्ष्मी की फोटो
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि लक्ष्मी को ख़ुशहाली की देवी माना गया है और गणेश रुकावटों को हराने वाले देवता माने जाते हैं, इसलिए इन दोनों की तस्वीर भारतीय नोटों पर लगनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे हैं कि दोबारा से सभी नए नोट छापे जाएं, लेकिन जो हर महीने नए नोट छपते हैं उन नए नोटों के ऊपर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर छापी जानी चाहिए और धीरे-धीरे करते हुए काफी तादाद में लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर वाले नोट आ जाएंगे.
दूसरे देशों में लगाई जाती है गणेश की फोटो
किसी दूसरे मज़हब के लोगों के ज़रिए ऐतराज़ किए जाने के मामले पर सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगर इंडियन एशिया में नोट के ऊपर गणेश जी की फोटो लगाई जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं लगाई जा सकती. सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इल्ज़ाम लगाने वाले तो 100 तरह के इल्ज़ाम लगाएंगे उन्हें इल्ज़ाम लगाने दीजिए. केजरीवाल ने कहा कि वे इस सिलसिले में मरकज़ी हुकूमत को एक चिट्ठी भी लिखेंगे और इस ख़त में यह मांग दोहराई जाएगी.
यह भी पढ़ें: खड़गे ने संभाला पदभार, सोनिया गांधी बोलीं- मेहनत और समर्पण से यहां तक पहुंचे
कमज़ोर हो रहा रुपया
केजरीवाल का कहना है कि देश में इकोनॉमी की हालत अच्छी नहीं है. भारतीय इकोनॉमी काफी नाज़ुक दौर से गुज़र रही है हम सब लोग देख रहे हैं कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया दिन ब दिन कमज़ोर होता जा रहा है. इसकी मार हमारे देश के आम आदमी को भुगतनी पड़ रही है. आज़ादी के 75 साल बाद भी भारत एक ग़रीब मुल्क है. हम चाहते हैं कि हिन्दुस्तान मज़ीद तरक़्क़ी करे, एक अमीर देश बने. इसके लिए बहुत सारे क़दम उठाने की ज़रूरत है. हमें बड़ी तादाद में स्कूल खोलने हैं और काफी तादाद में अस्पताल बनाने हैं. बहुत बड़े लेवल पर बिजली और दूसरी सहूलियात को तैयार करना है.
PM मोदी से की अपील
सीएम केजरीवाल का कहना है कि कोशिशें तभी कामयाब होती हैं जब हमारे ऊपर देवी देवताओं का आशीर्वाद होता है. कई बार ऐसा होता है कि हम कोशिश करते हैं लेकिन नतीजे नहीं आते. उस वक़्त लगता है कि अगर देवी देवताओं का आशीर्वाद हो तो हमें कामयाबी ज़रूर मिलेगी. 2 दिन पहले दिवाली थी. दिवाली पर हम सभी लोगों ने अपने घर पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा की. हम सब लोगों ने अपने देश और समाज की ख़ुशहाली के लिए ईश्वर से दुआ की.
हम देखते हैं कि जितने भी कारोबारी, बिज़नेसमैन, या उद्योगपति हैं सब लोग अपने अपने यहां अपने कमरे में ज़रूर लक्ष्मी जी की और गणेश जी की मूर्ति लगाकर रखते हैं. रोज़ सुबह काम शुरू करने से पहले उनकी पूजा करते हैं. पीएम से मेरी अपील है कि भारतीय करेंसी के ऊपर श्री गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाई जाए. नोट पर दूसरी तरफ़ गांधी जी की जो तस्वीर है उसे वैसे ही रहने दिया जाए.
इसी तरह की ख़बरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.