AAP Leader Durgesh Pathak ED Summon: दिल्ली शराब पॉलिसी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. अब इस केस में एक और AAP लीडर का नाम सामने आ रहा है. आबकारी नीति घोटाला केस में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर दुर्गेश पाठक का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दुर्गेश पाठक को समन भेजकर ईडी ऑफिस में तलब किया है. दिल्ली शराब पॉलिसी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और  सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब दुर्गेश पाठक को ईडी ने समन भेजकर ऑफिस में तलब किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 दुर्गेश पाठक को ईडी का समन
आम आदमी पार्टी से एमएलए दुर्गेश पाठक से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में तफ्तीश करेगी.  बता दें कि, गोवा असेंबली इलेक्शन में दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के इंचार्ज रहे हैं. वहीं, अब सीएम अरविंद केजरीवाल के प्राइवेट सेक्रेटरी बिभव कुमार के साथ ही दुर्गेश पाठक का नाम भी शराब पॉलिसी घोटाला मामले में सामने आने के बाद उनके लिए परेशानी की वजह बन गया है. आप नेता को तफ्तीश के लिए ईडी ने समन भेजकर बुलाया है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Excise Policy: BRS नेता के. कविता को कोर्ट से झटका; खारिज की अंतरिम जमानत की याचिका


आतिशी ने जताया था अंदेशा
बता दें कि, आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर दुर्गेश पाठक, गोवा इलेक्शन में पार्टी के इंचार्ज पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. फिलहाल वह दिल्ली के राजिंदर नगर से एमएलए हैं.  दुर्गेश पाठक का आम आदमी पार्टी से काफी पुराना रिश्ता है और वो आगाज से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी की लीडर आतिशी कुछ दिन पहले ही दुर्गेश पाठक की गिरफ्तारी का खदशा जाहिर कर चुकी हैं. आतिशी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया था कि, आने वाले लोकसभा इलेक्शन से पहले शराब नीति घोटाला मामले में पार्टी के कई लीडरों को गिरफ्तार किया जा सकता है, जिसमें उन्होंने दुर्गेश पाठक और अपने अरेस्ट होने की भी बात कही थी.