Delhi Metro: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिरा, कई लोग घायल
Gokulpuri Metro Station Latest News: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया है. कई लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं कुछ बाइकों को भी नुकसान पहुंचा है. पढ़ें पूरी खबर
Gokulpuri Metro Station News: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की पिंक लाइन पर स्थित गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गुरुवार को ढह गया. कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्लेब गिरने से बाइक को नुकसान पहुंचा है. फायर डिपार्टमेंट और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं.
यह हादसा दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुआ, बचाव की कोशिशों में सहायता के लिए कुल 4 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे हैं. रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि चलती मेट्रो लाइन के साइड स्लैब का एक हिस्सा खिसक गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. डीएफएस कर्मचारी व्यक्ति को मलबे से निकालने में कामयाब रहे और उन्हें चिकित्सा के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए. इसके अतिरिक्त, कुछ हताहतों को डीएफएस यूनिट्स के आने से पहले ही लोगों ने अस्पताल पहुंचा दिया.