Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. अब एक मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली से पेश आया है, जहां कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक शख्स की हत्या कर दी और उसकी पत्नी के साथ भी मार-पिटाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स पर चाकू से हमला किया गया था. पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


एक आरोपी नाबालिग


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिरफ्तार हुए लोगों में से एक आरोपी नाबालिग है. मरने वाले की पहचान अरविंद मंडल के तौर पर हुई है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि अरविंद पर चाकू से 10-15 बार वार किया गया था. आरोपियों की पहचान राजू पात्रा, रवि और शंभू के तौर पर हुई है. हालांकि 17 साल के आरोपी के पहचान को उजागर नहीं किया गया है. 2 आरोपी फिलहाल फरार चलरहे हैं. ये मामला दिल्ली के सरिता विहार इलाके का है.


क्या है पूरा मामला?


पुलिस के मुताबिक अरविंद का मनोज हलदार नाम के एक शख्स से पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. शुक्रवार को अरविंद अपने बेटे के साथ घर लौटा रहा था, इसी दौरान यह विवाद हुआ था. मामला सुलझ गया था. लेकिन उसी रात करीब 9:30  बजे 5-6 लोग बाइक पर सवार होकर आए और उनके घर में घुस गए. इस दौरान उन्होंने अरविंद के चाकू घोपने शुरू कर दिए और पत्नी के सिर पर रोड से हमला किया.


पुलिस ने बताया कि अरविंद इस घटना में बुरी तरह घायल हो गए. उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. अरविंद की पत्नी के सिर पर चोट आई है. पीड़ित के मामा नेपाल चंद ने कहा है कि अरविंद पड़ोसियों के घर में रुक गया था, आरोपियों ने उसका पीछा किया और चाकुओं से हमला कर दिया. जब उनकी पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो उसके सिर पर रोड मार दी.