श्रीनगर: गुपकार अलाइंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर को लेकर हाल ही में हुई ऑल पार्टी मीटिंग (All Party Meeting) के नतीजे पर मायूसी जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि इसमें सियासी कैदियों व अन्य कैदियों की रिहाई जैसे विश्वास बहाली के ठोस कदमों का अभाव है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएजीडी के तरजुमान और माकपा नेता एमवाई तारिगामी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रविवार शाम को नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के चीफ फारूक अब्दुल्ला (Frooq Abdullah) की अध्यक्षता में उनकी रिहाइश पर पर गुपकार गठबंधन की बैठक हुई थी.


यह भी पढ़ें: Ram Vilas Paswan जयंती विशेष: जब फल काटते वक्त हाथ से फिसल गया सेब, मच गया बाजार में हड़कंप, जानें वजह


प्रवक्ता ने बताया कि 24 जून को दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई ऑल पार्टी मीटिंग के बारे में चर्चा करने के लिए यह मीटिंग बुलाई गई थी. पीएजीडी के सभी सदस्यों ने दिल्ली में हुई मीटिंग के नतीजों पर मायूसी जाहिर करते हुए कहा कि इनमें खास तौर पर सियासी कैदियों और अन्य कैदियों को जेलों से रिहा करने ल जम्मू कश्मीर में 2019 से बने कथित ‘दबाव के माहौल’ को खत्म करने जैसे यकीन बहाली जैसे ठोस कदम का अभाव था.


यह भी पढ़ें: भारत में खतरे में नहीं है इस्लाम, मॉब लिंचिग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बोले मोहन भागवत


मीटिंग में अलाइंस की उपाध्यक्ष और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti), नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हसनैन मसूदी, पीपल्स मूवमेंट के चीफ जावेद मुस्तफा मीर और अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर उपाध्यक्ष मुजफ्फर अहमद शाह शामिल हुए.


ZEE SALAAM LIVE TV