भारत में खतरे में नहीं है इस्लाम, मॉब लिंचिग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बोले मोहन भागवत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam935072

भारत में खतरे में नहीं है इस्लाम, मॉब लिंचिग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बोले मोहन भागवत

इसके अलावा उन्होंने कहा कि डर के इस चक्र में न फंसे कि भारत में इस्लाम खतरे में है. इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों का गौरव होना चाहिए

File PHOTO

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदू-मुस्लिम एकता की बातों को लेकर कहा है कि यह दोनों बातें अलग-अलग नहीं है. एक किताब के विमोचन के प्रोग्राम के दौरान भागवत ने मॉब लिंचिंग और हिंदुस्तान में इस्लाम को लेकर कई बातें कही है.

भागवत ने कहा कि हिंदू- मुस्लिम एकता की बातें भ्रामक हैं क्योंकि यह दोनों अलग नहीं बल्कि एक हैं. उन्होंने कहा कि सभी हिंदुस्तानियों का DNA एक है, भले ही वो किसी भी मजहब के क्यों न हों. लोगों के बीच पूजा पद्धति की बुनियाद पर फर्क नहीं किया जा सकता.

यह भी देखिए: तलाक के बाद Aamir-Kiran का पहला VIDEO Viral, कही यह बड़ी बातें

इसके अलावा उन्होंने कहा कि डर के इस चक्र में न फंसे कि भारत में इस्लाम खतरे में है. इस दौरान उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि एकता का आधार राष्ट्रवाद और पूर्वजों का गौरव होना चाहिए. भागवत ने कहा कि भारत में इस्‍लाम को किसी तरह का खतरा नहीं है. मुसलमानों को इस तरह के किसी डर में नहीं रहना चाहिए.

यह भी देखिए: अक्षरा सिंह ने “दिल तो पागल है’’ फिल्म के गीत पर दिया पोज, फैंस बोले- फिर से प्यार हुआ क्या

मॉब लिंचिंग को लेकर भागवत ने कहा है कि ऐसे लोग हिंदुत्व के खिलाफ हैं. गाय एक पवित्र जानवर है लेकिन जो लोग दूसरों को मार रहे हैं वे हिंदुत्व के खिलाफ जा रहे हैं. कानून को बिना किसी पक्षपात के उनके खिलाफ अपना काम करना चाहिए.

Trending news