क्या कभी कुत्ते को टाइपिंग करते देखा है, वो भी इतनी तेज़ स्पीड में? देखिए VIDEO
दरअसल वीडियो में कुत्ते और मालिक का प्यार दिख रहा है. जिस तरह मालिक लैपटॉप पर काम कहा है उसी तरह कुत्ता भी करता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आए रोज़ मज़ेदारी तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक और मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक कुत्ता बहुत तेज़ स्पीड से टाइपिंग कर रहा है. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.
दरअसल वीडियो में कुत्ते और मालिक का प्यार दिख रहा है. जिस तरह मालिक लैपटॉप पर काम कहा है उसी तरह कुत्ता भी करता है. वीडियो में असली लैपटॉप नहीं है. सिर्फ एक कपड़े पर लैपटॉप का प्रिंट है.
यह भी पढ़ें; Rihanna ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहनकर करवाया टॉपलेस फोटोशूट
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले मालिक उस 'लैपटॉप' पर काम करता है और तेज़ स्पीड से टाइपिंक की नकल करता है. उसके बाद मालिक लैपटॉप की कुत्ते की जानिब कर देता है. फिर कुत्ता अपने पैरों मालिक से भी तेज़ टाइपिंग करता है.
यह भी पढ़ें; मुस्लिम लड़के से प्यार करती थी बेटी तो पिता ने डेढ़ लाख देकर बेटी को जिंदा जलवाया
लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही तरह तरह के कमेंट्स भी लिख रहे हैं. यह वीडियो IPS अफसर दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने शेयर किया है. उन्होंने यह वीडियो एक दूसरे IPS को टैग करते हुए कमेंट में लिखा है,'सर ने उसे अपने कागजात जल्दी से टाइप करने के लिए कहा.'
ZEE SALAAM LIVE TV