Jobs: सुप्रीम कोर्ट में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी के जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam849532

Jobs: सुप्रीम कोर्ट में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी के जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

जूनियर ट्रांसलेटर के पदों के अंग्रेजी के अलावा संबंधित भाषा में बेचलर डिग्री के अलावा हिंदू से अंग्रेजी ट्रासलेशन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना आवश्यक है.

Jobs: सुप्रीम कोर्ट में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी के जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली: देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में नौकरी की ख्वाहिश करने वाले नौजवानों के लिए यह खबर बेहद खास है. सुप्रीम कोर्ट में जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर भर्तियां निकली हैं. हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के अलावा कई अन्य इलाकाई भाषाओं के लिए पद खाली हैं. 

यह भी पढ़ें; Rihanna ने भगवान गणेश का पेंडेंट पहनकर करवाया टॉपलेस फोटोशूट

नोटिफिकेशन के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में 30 जूनियर ट्रांसलेटर के पद खाली हैं. इन पदों पर 15 फरवरी से आवेदन की शुरुआत हो चुके हैं और आखिरी तारीख 13 मार्च रखी गई है. पदों पर आवेदन करने के लिए 500 फीस अदा करनी होगी. इन पदों पर सलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों के कोर्ट के फैसलों को अंग्रेजी भाषा से इलाकाई भाषाओं में ट्रांसलेट करना होगा. 

यह भी पढ़ें; शादी के बंधन में बंधने वाली है यह भोजपुरी HOT Girl, ब्वॉयफ्रेंड के साथ शेयर की PHOTO

भाषा के आधार पर पदों की संख्या
(अंग्रेजी से हिंदी )-05 पद, (अंग्रेजी से ऊर्दू )-02 पद, (अंग्रेजी से असमी )-02 पद, (अंग्रेजी से तेलुगु )-02 पद, (अंग्रेजी से गुजराती )-02 पद, (अंग्रेजी से बंगाली)-02 पद, (अंग्रेजी से तमिल )-02 पद, (अंग्रेजी से मराठी )-02 पद, (अंग्रेजी से कन्नड़ )-02 पद, (अंग्रेजी से पंजाबी)-02 पद, (अंग्रेजी से मलयालम )-02 पद, (अंग्रेजी से मणिपुरी )-02 पद, (अंग्रेजी से ओडिया)-02 पद, (अंग्रेजी से नेपाली )-01 पद.

fallback

योग्यता:
जूनियर ट्रांसलेटर के पदों के अंग्रेजी के अलावा संबंधित भाषा में बेचलर डिग्री के अलावा हिंदू से अंग्रेजी ट्रासलेशन सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना आवश्यक है. वहीं उम्र की बात करें तो 18 से 27 साल तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें; करतब दिखाने के चक्कर में बुज़ुर्ग की दाढ़ी में लग गई आग, VIDEO में देखिए आगे क्या हुआ

चयन प्रक्रिया
इन पदों की सलेक्शन प्रक्रिया की बात करें तो पहले एग्जाम होगा. लिखित परीक्षा के अलावा टाइपिंग टेस्ट और वाइवा होगा. लिखित एग्ज़ाम में जनरल इंग्लिश और जनरल नॉलेज के साथ भाषा की नॉलेज चेक की जाएगी.  परखा जाएगा. वहीं टेस्ट में टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में एक मिनटर में कम से कम 35 शब्द और अन्य भाषा में 25 शब्द होने चाहिए.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news