अल्लाह और कुरान के हवाले के साथ जनसंख्या नियंत्रण बिल के विरोध में उतरे शफीकुर्रहमान बर्क
उन्होंने कहा कि अल्लाह को जिसे पैदा करना है उसे कौन रोक सकता है. वह तो पैदा होगा ही. चाहे गरीब हो या अमीर, सभी को खाना अल्लाह के रहमों करम से मिलता है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के ज़रिए तैयार किए गए जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के मसौदे को पर अपोजीशन पार्टियों के नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क (Dr Shafiqur Rahman Barq) का बड़ा बयान सामने आया है. अपने बयान में सपा सांसद ने कुरान और अल्लाह का हवाला दिया है.
बर्क भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो सरकार चलाने में नाकाम हो गई है और नए-नए कानून लाकर जनता को उलझाना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि अगर आबादी ज्यादा कम हो गई और किसी देश से लड़ाई हो गई तब क्या होगा? अपना बयान जारी रखते हुए शफीकुर्रहमान ने कहा कि जो कानून लाने की बात हो रही है उससे आवाम का फायदा नहीं होगा.
यह भी देखिए: आसमानी बिजली गिरने से UP में 37 और राजस्थान में 18 लोगों की मौत, मुआवजे का किया ऐलान
उन्होंने कहा कि अल्लाह को जिसे पैदा करना है उसे कौन रोक सकता है. वह तो पैदा होगा ही. चाहे गरीब हो या अमीर, सभी को खाना अल्लाह के रहमों करम से मिलता है. उन्होंने कहा कि हम कानून पर अमल करने वाले हैं लेकिन जनसंख्या अल्लाह का कानून है. अल्लाह ने जितनी रूहें पैदा की हैं उन्हें आनी हैं इंसान की शक्ल में तो कौन रोकेगा उन्हें? लेकिन सजा देंगे. आप लोगों को इनाम नहीं दे सकते.
यह भी देखिए: सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- अपनी जायज और नाजायज औलाद की जानकारी दें मंत्री और नेता
क्या है जनसंख्या नियंत्रण विधेयक
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसंख्या पर काबू पाने के लिए जनसंख्या नियंत्रण विधेयर का मसौदा तैयार कर लिया है.मसौदे के मुताबिक 2 से ज्यादा बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों के लिए दर्खास्त जमा से लेकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने तक पर रोक लगाने सिफारिश की गई है. अगर ये बिल लागू हुआ तो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन और प्रमोशन का मौका नहीं मिलेगा.
इसके अलावा 77 सरकारी योजनाओं व ग्रांट से भी महरूम रखने का प्रोविजन है. इसके अलावा अगर परिवार के सरपर्सत सरकारी नौकरी में हैं और नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें इज़ाफ़ी इंक्रीमेंट, प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन बढ़ाने जैसी कई सहुलियात देने की सिफारिश की गई है.
ZEE SALAAM LIVE TV