सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- अपनी जायज और नाजायज औलाद की जानकारी दें मंत्री और नेता
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam939683

सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- अपनी जायज और नाजायज औलाद की जानकारी दें मंत्री और नेता

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है. जिसमें दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने वालों को कई सरकारी स्कीमों से अलग रखा गया है साथ ही ड्राफ्ट में दिए गए कुछ कानून पर अमल करने वालों को कई फायदे भी दिए गए हैं.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है. जिसमें दो बच्चों से ज्यादा पैदा करने वालों को कई सरकारी स्कीमों से अलग रखा गया है साथ ही ड्राफ्ट में दिए गए कुछ कानून पर अमल करने वालों को कई फायदे भी दिए गए हैं. योगी सरकार के इस विधेयक पर कई नेताओं ने हमले किए हैं. कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने भी इस संबंध में बड़ा बयान दिया है. 

सलमान खुर्शीद ने कहा कि नई जनसंख्या नीति लागू करने से पहले सरकार के मंत्री और नेता अपनी जायज़ और नाजायज़ औलादों के बारे में जानकारी दें. इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि पंचायत चुनाव में जो कुछ हुआ उसे चुनाव नहीं कहा जा सकता. बड़े-बड़े तानाशाह ऐसे ही चुनाव का बहाना लेकर बड़े पदों पर अपने को आसीन किया करते हैं.

यह भी पढ़ेंछ क्या है उत्तर प्रदेश का जनसंख्या विधेयक 2021? समझिए आसान ज़बान में

बता दें कि सीएम योगी आज यानी रविवार को सुबह 11.30 बजे उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 जारी करेंगे. विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के मौके पर लखनऊ में सीएम योगी के आवास पर ये कार्यक्रम आयोजित होगा. इस आयोजन में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का उद्घाटन भी किया जाएगा.

क्या है जनसंख्या नियंत्रण विधेयक में
जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के मसौदे के मुताबिक 2 से ज्यादा बच्चे होने पर सरकारी नौकरियों के लिए दर्खास्त जमा से लेकर स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने तक पर रोक लगाने सिफारिश की गई है. अगर ये बिल लागू हुआ तो दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर सरकारी नौकरियों में आवेदन और प्रमोशन का मौका नहीं मिलेगा. इसके अलावा 77 सरकारी योजनाओं व ग्रांट से भी महरूम रखने का प्रोविजन है. इसके अलावा अगर परिवार के सरपर्सत सरकारी नौकरी में हैं और नसबंदी करवाते हैं तो उन्हें इज़ाफ़ी इंक्रीमेंट, प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन बढ़ाने जैसी कई सहुलियात देने की सिफारिश की गई है.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news