आसमानी बिजली गिरने से UP में 37 और राजस्थान में 18 लोगों की मौत, मुआवजे का किया ऐलान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam940352

आसमानी बिजली गिरने से UP में 37 और राजस्थान में 18 लोगों की मौत, मुआवजे का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 मासूम बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ जानवर भी इसकी चपेट में आकर मारे गए. वहीं कानपुर देहात में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई, 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है और अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच राज्य में आसमानी बिजली गिरने से करीब राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात करें तो अलग-अलग जिलों में करीब 37 लोगों की जान गई है, जबकि राजस्थान में 18 लोग आसमानी बिजली का शिकार बने हैं. 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 मासूम बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ जानवर भी इसकी चपेट में आकर मारे गए. वहीं कानपुर देहात में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग शदीद तौर पर झुलस गए. इसके अलावा फिरोजाबाद में 3 और कौशांबी में 2 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा मिर्जापुर में एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई.

बिजली गिरने की से राज्य में हुई मौतों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख का इजहार किया है. साथ ही जान गंवाने वालों के परिवार वालों के 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज का आदेश दिया है.

वहीं राजस्थान की बात करें तो जयपुर, झालावाड़ और धौलपुर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में सात बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा अलग-अलग जिलों में 6 बच्चों समेत 21 लोग जख्मी भी हुए हैं. 

राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजली गिरने से हुए नुकसान पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि कोटा, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर और बारां में बिजली गिरने से हुई जनहानि बेहद दुखद और बदकिस्मत आमेज है. उन्होंने मरने वालों के परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल प्रदान करें. उन्होंने बताया कि अफसरों को हिदायत दी गई है कि पीड़ित परिवारों को जल्द मदद मुहैया करवाएं. 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news