Aam Chunav 2024: आम चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए प्रचार अभियान आज शाम 5 बजे थम जाएगा. पहले स्टेज में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होनी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में इन सीटों पर होगी वोटिंग
पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इन चारों सीटों में गया, जमुई, औरंगाबाद और नवादा शामिल है. गया लोकसभा सीट से बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. वहीं, जमुई लोकसभा सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती चुनावी मैदान में हैं. इनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार से है. इसके साथ ही औरंगाबाद सीट से राजद के कैंडिडेट अभय कुमार सिन्हा और बीजेपी उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह से है. 


उत्तर प्रदेश के इन सीटों पर डाले जाएंगे वोट
यूपी के जिन 9 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें रामपुर, मुरादाबाद, कैराना, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नगीना, बिजनौर और पीलीभीत शामिल है. बीजेपी ने पीलीभीत से पूर्व कांग्रेस नेता और योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को टिकट दिया है. वाजेह हो कि इस लोकसभा सीट से वरुण गांधी सांसद हैं. उनका टिकट इसबार बीजेपी ने काट दिया है. वहीं, सहारनपुर से कांग्रेस कैंडिडेट इमरान मसूद और बीजेपी से राघव लखनपाल चुनावी मैदान में हैं. इसके साथ ही कैराना से समाजवादी पार्टी की कैंडिडेट इकरा हसन और बीजेपी कैंडिडेट प्रदीप चौधरी चुनावी मैदान में हैं. 


तमिलनाडु में सभी सीटों पर होगी वोटिंग
तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटें है. इन सभी सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होने जा रही है.  बीजेपी इस इलेक्शन में दक्षिण के राज्यों खासकर तमिलनाडु में अपना फोकस बढ़ा दिया है. खुद पीएम मोदी अब तक कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन भी तमिलनाडु में जमकर चुनावी सभी की है. तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों में करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलूर, तिरुवल्लुर, चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, नीलगिरी, कोयंबटूर, पोलाची, डिंडीगुल, शिवगंगा, मदुरै, थेनी, श्रीपेरंबदूर, कांचीपुरम, अराक्कोनम, वेल्लोर, कृष्णागिरी, तिरुनेलवेली, कन्याकुमारी, धर्मपुरी, तिरुवन्नामलाई, अरणी,  विलुप्पुरम, कल्लाकुरिची, सलेम, नामक्कल, इरोड, तिरुप्पुर, कुड्डालोर, चिदंबरम, मयिलादुथुराई, विरुधुनगर, रामनाथपुरम, थूथुकुडी और तेनकासी सीट शामिल है.


एमपी में डाले जाएंगे वोट
पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इन 6 सीटों में जबलपुर, मंडला, सीधी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और शहडोल सीट शामिल है. छिंदवाड़ा बीजेपी के लिए काफी अहम सीट है. क्योंकि साल 2019 लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी ने राज्य की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट छोड़कर, सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.  छिंदवाड़ा राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ का गढ़ भी कहा जाता है. 


इन राज्यों में भी होगी वोटिंग
वहीं, महाराष्ट्र की जिन 6 सीटों पर वोट डाले जाएंगे उसमें चिमूर, रामटेक, चंद्रपुर,  गढ़चिरौली, भंडारा-गोंदिया, नागपुर सीट शामिल है. मणिपुर की दो लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, लक्षद्वीप, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी की एक-एक और मेघालय की दो सीटों पर वोट डाले जाएंगे.