नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की सात खाली सीटों पर अगले माह नवंबर में उपचुनाव कराने की घोषणा की है. आयोग ने कहा है कि मतदान तीन नवंबर को होगा और छह नवंबर को इसके नतीजे आ जाएंगे. उपचुनाव महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनोगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा के धामनगर में होने हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन वहजों से खाली हुईं सीटें 
चुनाव आयोग के मुताबिक, अंधेरी (पूर्व), गोला गोरखनाथ, गोपालगंज और धामनगर की सीट इन विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों की मौत से खाली हुई हैं, जबकि मोकामा सीट से विधायक रहे अनंत सिंह को एक मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता खत्म हो गई थी. वहीं, आदमपुर की सीट कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे से खाली हुई थी. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. इसके बाद विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.

14 अक्टूबर होगी पर्चा दाखिल करने की आखिरी तारीख 
उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन शुक्रवार को जारी की जाएगी और दाखिले की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर होगी. नामांकन की जांच की तारीख और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख क्रमशः 15 अक्टूबर और 17 अक्टूबर होगी. उपचुनाव के लिए 1 जनवरी, 2022 की मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं. 

टीआरएस को राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर सकते हैं केसीआर 
उधर, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की आम बैठक पांच अक्टूबर को दशहरे के दिन तेलंगाना भवन में आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कार्यालय से सोमवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस बैठक में तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदला जा सकता है और इसे तत्काल राष्ट्रीय पार्टी घोषित किया जा सकता है.

ऐसी खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in