अमेरिका में चीन जैसा खतरा! टूटा कोविड वाले साल का रिकॉर्ड, मरीजों से भरा इमरजेंसी वॉर्ड
Advertisement
trendingNow12588265

अमेरिका में चीन जैसा खतरा! टूटा कोविड वाले साल का रिकॉर्ड, मरीजों से भरा इमरजेंसी वॉर्ड

Flu in US: अमेरिका में चीन जैसे हालात हो रहे हैं. यहां तेजी से फ्लू के मामले बढ़ने से इमरजेंसी रूम में मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है. कुछ राज्‍यों में तो यह आंकड़ा 2019-2020 में कोविड से पहले के मामलों से भी ज्‍यादा पहुंच गया है.

अमेरिका में चीन जैसा खतरा! टूटा कोविड वाले साल का रिकॉर्ड, मरीजों से भरा इमरजेंसी वॉर्ड

Flu in America: चीन भले ही जिसे सालाना बीमारी कहकर बचने की कोशिश कर रहा है, उसके ऐसे ही संक्रामक वायरस ने पूरी दुनिया को कोविड की तबाही दी थी. अभी चीन में नए वायरस HMPV के कारण अस्पतालों में भारी भीड़ दिख रही है. वैसा ही हाल अमेरिका में भी नजर आ रहा है. यहां के इमरजेंसी रूम में फ्लू के मरीज तेजी से बढ़े हैं. कुछ राज्‍यों में इनकी संख्‍या बहुत अधिक हो गई है. रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों (सीडीसी) ने कहा है कि आंकड़ों के मुताबिक, इस हफ्ते देशभर में मौसमी फ्लू के मामलों में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं एटीट्यूड! वॉशिंगटन पोस्‍ट के मालिक जेफ बेजोस ने हटवाया कार्टून तो काटूर्निस्‍ट ने दे दिया इस्‍तीफा

कोविड से पहले इसी तरह बढ़े थे फ्लू के मामले

ठंड के मौसम में श्‍वसन संबंधी वायरस के मामले बढ़ जाते हैं. लेकिन इस साल इनका आंकड़ा बहुत ज्‍यादा है. कोविड-19 महामारी के बाद से ठंड के मौसम में इन्फ्लूएंजा के मामले बढ़ने का एक ट्रेंड सा सेट हो गया है. लेकिन इस साल फ्लू के मामलों में वैसी भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है जो साल 2019-2020 में कोविड महामारी आने से पहले देखी गई थी. फिर इसके बाद जो तबाही मची उसने दुनिया हिला दी थी.

यह भी पढ़ें: इस देश के सैनिकों को मिलती है 1 करोड़ रुपए सैलरी, फिर भी नहीं लड़ते युद्ध, हथियार देखकर रह जाएंगे दंग

पश्चिमी राज्‍यों में हालात ज्‍यादा खराब

स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार इस साल फ्लू को लेकर रुझान 2019-2020 सीजन के अनुरूप रहा है. तब भी नए साल के आसपास फ्लू के मामले अपने पीक पर पहुंच गए थे. इस साल भी अमेरिका के पश्चिमी राज्यों में उससे ज्‍यादा मामले रिपोर्ट किए गए हैं. जो पिछली सर्दियों में फ्लू के अब तक के उच्‍चतम नंबरों से ज्‍यादा हैं.

यह भी पढ़ें: मिल गया वो ज्‍वालामुखी जिसने किया था पृथ्‍वी को ठंडा, 200 साल से वैज्ञानिक कर रहे थे माथापच्‍ची

पिछले साल से 3 गुना ज्‍यादा फ्लू केस

ओरेगॉन में पिछले साल के पीक सीजन की तुलना में इस साल 3 गुना अधिक मामले आए हैं. सीडीसी के डेटा के अनुसार इस साल इमरजेंसी में दिसंबर के अंत में लगभग 8.4 प्रतिशत मामले फ्लू के ही थे, जो पिछले सीजन की तुलना में 3 गुना अधिक है.

ओरेगॉन जनरल हॉस्पिटल द्वारा साझा किए गए डेटा में कहा गया है कि 2024 के नवंबर और दिसंबर में इन्फ्लूएंजा के एक हजार से अधिक मामलों का इलाज किया गया, जो 2023 में इन्हीं महीनों के दौरान 251 थे. साथ ही अस्पताल में फ्लू के रोगियों की दैनिक संख्या हाल के वर्षों में सबसे अधिक है.

कोविड का खतरा कितना?

विशेषज्ञों के मुताबिक, भले ही फ्लू की संख्या बढ़ रही है, लेकिन देश के कुछ हिस्सों में ही कोविड-19 का स्तर बढ़ रहा है. कोविड के कुल मामलों की संख्या पिछले कुछ वर्षों की तुलना में बहुत कम है. जो कि राहत की बात है.

Trending news