दिल्ली के विधानसभा चुनाव से पहले फर्जी तरीके से वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. दिल्ली के शाहीन बाग थाना क्षेत्र में इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने चार लोगों के खिलाफ शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज करने के लिए शिकायत दी. 

 

4 लोगों के खिलाफ हुई शिकायत


इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन अधिकारी ने शाहिन बाग थाने में 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की शिकायत की. इन चार लोगों में मोहम्मद हारिस, अनु शर्मा, अनिल कुमार जैन और मोहम्मद अज़ीज़ुर रहमान का नाम शामिल है. इस पर आरोप है कि ये फर्जी दस्तावेजों के साथ वोटर आई-डी कार्ड बनवा रहे थे. 

 

BJP का आरोप


आपको बता दें 2025 की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सियासत पूरी तरह चल रही है. BJP और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर वोटों में हेरफेर करने का आरोप लगा रही है. BJP का दावा है कि तुगलकाबाद और कालकाजी निर्वाचन क्षेत्रों से लाखों अल्पसंख्यक मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ा गया है. दूसरी तरफ