मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की बिगड़ी तबीयत, वेंटिलेटर पर किया गया है शिफ्ट
Sharda Sinha Health Update: हाल ही में शारदा सिन्हा के पति बृज किशोर सिन्हा का भी निधन हो गया था. जिसके बाद से वह सदमे में थीं. जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई.
Sharda Sinha Health Update: बिहार की मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की 4 नवंबर को अचानक तबीयत बहुत ही ज्यादा खराब हो गई है. जिसके बाद उनको एम्स अस्पताल के वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है. इससे पहले वह नॉर्मल वार्ड में थी. तबीयत में सुधार हो रहा था, लेकिन आज अचानक तबीयत बीगड़ गई है.
उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने जानकारी दी है कि उनकी हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है. अंशुमान सिन्हा ने शारदा सिन्हा के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो संदेश में जानकारी दी और प्रशंसकों से प्रार्थना करने की अपील की.
बेटे ने दी हेल्थ अपडेट
उन्होंने कहा, "माँ की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। इस समय माँ एक बड़ी लड़ाई में चली गई हैं और यह समय बहुत कठिन है। प्रार्थना करें कि वह लड़ सकें और इससे बाहर आ सकें।"
कौन है शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा छठ पर्व पर गाए गए गीतों के लिए काफी मशहूर हैं. उनका जन्म बिहार के समस्तीपुर में 1 अक्टूबर 1952 को हुआ था. संगीतमय परिवार में जन्मी शारदा ने बचपन से ही शास्त्रीय संगीत की डिग्री हासिल की. उन्होंने भोजपुरी और मैथिली में कई लोकगीत गाए हैं. 1980 में शारदा ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन से की थी. लेकिन उन्हें लोकप्रियता छठ पर्व के गीत गाकर मिली.
पद्म विभूषण से किया जा चुका है सम्मानित
इतना ही नहीं शारदा सिन्हा ने कुछ मशहूर बॉलीवुड गाने गाए हैं, जिनमें सलमान खान की 'मैंने प्यार किया' में 'काहे तो से सजना', सलमान और अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' का 'तार बिजली से पतले' शामिल हैं.इसके अलावा उन्होंने माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 'बाबुल' गाना गाया है. शारदा को 1992 में पद्म श्री और 2018 में पद्म विभूषण और 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.