डिप्टी CM के प्रोग्राम में महिला IAS के साथ छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी
जानकारी के मुताबिक हरियाणा केडर की महिला आईएस अफसर को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ तैनात किया गया था.
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में एक महिला आईएएस अफसर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामला शहर के सेक्टर 15 में जननायक जनता पार्टी (JJP) पदाधिकारी के घर पर हुई एक मीटिंग का है. राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी इस प्रोग्राम में शामिल थे.
यह भी पढ़ें: चुनाव जो ना कराए: वोट मांगने गए प्रत्याशी धोने लगे कपड़े, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
जानकारी के मुताबिक हरियाणा केडर की महिला आईएस अफसर को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ तैनात किया गया था. आरोपी पर इल्जाम है कि महिला आईएस अफसर जब उसके सामने से गुजरी तो उसने गलत तरीके छूने की कोशिश की. लेकिन उससे पहले ही महिला आईएएस अफसर ने उसे खुद दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी शिनाख्त साहिल अढाना के तौर पर हुई है जो फरीदाबाद के तिगांव का रहने वाला है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी JJP का कार्यकर्ता है.
बता दें कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नरियाल गांव के निवासियों द्वारा आयजित एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. किसानों के चल रहे विरोध को देखते हुए उनकी सिक्योरिटी के सख्त इंतेजामात किए गए थे.
ZEE SALAAM LIVE TV