Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में दो अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पहला हादसा कोरबा जिले में हुआ है, जहां तीन युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर है. वहीं, दूसरी घटना कोंडागांव (Kondagaon) जिले में हुई है. पुलिस 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस अफसरों ने बताया कि कोरबा जिले के पाली थानाक्षेत्र के डूमरकछार गांव के करीब सड़क दुर्घटना में बालकृष्ण (30), राजेश मरकाम (20) और कमलेश टेकाम (18) की मौत हो गई.  उन्होंने बताया कि तीनों युवक  मोटरसाइकिल से डूमरकछार गांव की तरफ जा रहे थे, तभी बाइक डूमरकछार चौक के पास सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई, जिसमें  राजेश और बालकृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरे युवक कमलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. 


पुलिस अफसर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एर टीम घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों शवों अपने कब्जे में लेकर हॉस्पिटल भेज दिया. बताया जा रहा है कि तीनों युवक नशे में थे.  पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


अचानक टायर फटने से हुआ हादसा
दूसरी घटना  कोंडागांव (Kondagaon) जिले के नेशनल हाइवे 30 (NH 30) पर हुई. यहां टायर फटने के कारण बस बेकाबू होकर रोड किनारे दो दुकानों में जा घुसी. इसमें बस ड्राइवर और एक चालक सहयोगी की मौके पर ही मौत हो गई. इल हादसे में बस में सवार कई मुसापिर घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, बस रायपुर से जगदलपुर की तरफ जा रही थी. तभी, NH-30 मांझीआठगांव के पास बस के आगे वाला एक फट गया और बस बेकाबू होकर होकर रोड किनारे दो दुकानों में जा घुसी.