Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजस्थान में एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम में कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव और लाल चंद कटारिया सहित कई पार्टी नेता रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. कांग्रेस के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, पूर्व निर्दलीय विधायक और गुजरात की पूर्व राज्यपाल कमला बेनीवाल के बेटे आलोक बेनीवाल, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चौधरी, पार्टी नेता रामपाल शर्मा, रिजु झुनझुनवाला और अन्य नेता भी भाजपा में शामिल हुए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेताओं का स्वागत
जयपुर में भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रोग्राम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इन लोगों का पार्टी में स्वागत किया. भाजपा का दामन थामने वाले लाल चंद कटारिया और राजेंद्र यादव अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार में मंत्री थे. रिछपाल मिर्धा पूर्व कांग्रेस सांसद ज्योति मिर्धा के चाचा हैं. 


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के इस सांसद ने दिया इस्तीफा; कांग्रेस का दामन थामा


ज्योति मिर्धा को नागौर से टिकट
ज्योति मिर्धा 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं और उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए नागौर सीट से भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है. उनके अलावा, भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर, जिन्होंने पार्टी से अलग होकर ‘जनता सेना’ नाम से पार्टी बनाई थी उसका भी भाजपा में विलय हो गया. 


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.