UP Madarsa Board Exam 2023: बुधवार को उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज हुआ. पहले दिन ही परीक्षाओं में करीबन 41 हजार से ज्यादा (तकरीबन 40 फीसद) छात्र गैर हाजिर रहे. बुधवार को पहली पारी में सिर्फ 68,755 छात्र एग्जाम देने पहुंचे. साल 2023 में एग्जाम के लिए 1,01,182 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. दूसरी पाली में 9462 छात्रों ने एग्जाम छोड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि राज्य के 73 जिलों में फैले 539 केंद्रों पर छात्र परीक्षा दे रहे हैं. इस बार मदरसा एग्जाम सख्त माहौल में आयोजित की जा रही है, जहां 8,000 से ज्यादा टीचर्स नकल मुक्त परीक्षा को यकीना बनाने के लिए ड्यूटी कर रहे हैं. एग्जाम सेंटर्स के सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जा रही है.


बोर्ड के अध्यक्ष का कहना है कि इस सब के अलावा हम खुद भी एग्जाम सेंटर्स की निगरानी सीटीवी फुटेज को स्क्रीन पर चलाकर कर रहे हैं और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अफसरों से उन्होंने से भी उन्होंने इस संबंध में बातचीत की. 


उन्होंने कहा, आज, छात्र कह सकते हैं कि हम सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उनकी निगरानी करके नकल करने की इजाज़त नहीं देकर सख्ती दिखा रहे हैं, लेकिन लंबे समय में यह इन छात्रों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि उन्हें अन्य छात्रों के बराबर ज्ञान होगा और वे कंपटीशन में अन्य बोर्ड्स के छात्रों को मात देने व शीर्ष नौकरियां हासिल करने लायक बनेंगे. 


बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इस साल बोर्ड ने छात्रों को एग्जाम लिखने के लिए मेज और कुर्सी वगैरह की सहूलियत भी मुहैया कराई है. कोई भी छात्र कॉपी लिखने के लिए जमीन पर नहीं बैठा है. जावेद ने कहा कि बोर्ड की कोशिश छात्रों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार करना है, ताकि वे टॉप स्कूलों के छात्रों के साथ मुकाबला कर सकें.


ZEE SALAAM LIVE TV