LPG Price Hike: मार्च का पहला दिन भारतीयों के लिए मुसीबत तो पाकिस्तानियों के लिए राहत
LPG Price Hike: भारत में जहां LPG की कीमतों में भारी इज़ाफा देखने को मिला है, वहीं पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये की कटौती की गई है.
Gas cylinder price hike: मार्च का पहला दिन आम लोगों की जेब ढीली करने वाला साबित हुआ है. पहले ही दिन गैस की कीमतों में भारी इज़ाफा कर दिया गया है. महीने के पहले ही दिन घरेलू रसोई गैस के कीमत में 50 रुपए फी सिलेंडर की इज़ाफा किया गया है. इसके अलावा कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये का बढ़ोतरी की गई है. हालांकि कंगाली के दौर से गुजर रहे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये गिरावट दर्ज की गई है.
गैस की बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 1 मार्च से लागू हो जाएंगी. राजधानी दिल्ली में सिलेंडर की कीमत की बात करें तो घरेलू सिलिंडर 1053 रुपये की जगह 1103 रुपये में मिलेगा. वहीं, कमर्शियल सिलिंडर 2119.50 रुपये में मिलेगा. जो पहले 1759 रुपये में मिल रहा था. मुख्य अपोज़िशन पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा,"घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम ₹50 बढ़ाए, कमर्शियल गैस सिलिंडर ₹350 महंगा. जनता पूछ रही है कि अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान? मोदी सरकार लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान."
PAK: खूबसूरत टिकटॉकर हरीम शाह का MMS Viral, बोली- मेरे घर के प्राइवेट वीडियो थे
किस शहर में कितनी है LGP सिलेंडर की कीमतें?
शहर का नाम | सिलेंडर कीमत |
नई दिल्ली | 1103.00 |
कोलकाता | 1079.00 |
मुम्बई | 1102.50 |
चेन्नई | 1118.50 |
गुड़गांव | 1111.50 |
नोएडा | 1050.50 |
बैंग्लोर | 1105.50 |
चंडीगढ़ | 1112.50 |
हैदराबाद | 1155.00 |
पटना | 1201.00 |
लखनऊ | 1140.50 |
जयपुर | 1106.50 |
भुवनेश्वर | 1129.00 |
भारत के अमीर तरीन भिखारियों की लिस्ट: जायदाद देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, देखिए
पाकिस्तान में लोगों को राहत:
भारत में जहां गैस की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है वहीं कंगाली के दौर से गुजर रहे पड़ोसी मुल्कि पाकिस्तान की सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में कमी कर दी है. वित्त मंत्री इसहाक डार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में की का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर की कमी की गई है और नई कीमत 267 रुपये (पाकिस्तानी) प्रति लीटर होगी. हालांकि डीजल की कीमत जो पहले थी वही रहेगी. लेकिन केरोसिन की कीमत में 15 रुपये फी लीटर की किया जा रहा है और केरोसिन की नई कीमत 187.73 पैसे प्रति लीटर तय की गई है.
ZEE SALAAM LIVE TV