Maharashtra News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में वाहन में मवेशी ले जा रहे एक व्यक्ति की कथित तौर पर ‘गौ रक्षकों’ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 जून का है मामला


एक अधिकारी ने बताया कि 10 जून को लुकमान अंसारी का शव इगतपुरी इलाके के घाटनदेवी में खाई से बरामद हुआ और तब यह घटना सामने आई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अब तक छह गौ रक्षकों को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


दक्षिणपंथी संगठन पर आरोप


अधिकारी ने कहा कि सभी आरोपी दक्षिणपंथी संगठन राष्ट्रीय बजरंग दल से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि अंसारी अपने दो सहयोगियों के साथ आठ जून को अपने टेंपो में मवेशियों को लेकर जा रहा था तभी ठाणे जिले के साहापुर में विहिगांव में लगभग 10-15 लोगों ने उन्हें रोका. 


मवेशियों को किया मुक्त


उन्होंने कहा कि इन लोगों ने टेंपो को अपने कब्जे में ले लिया और वाहन को इगतपुरी इलाके के घाटनदेवी ले जाने से पहले चार मवेशियों को मुक्त कर दिया. 


यह भी पढ़ें: मस्जिद के इमाम की दो जुड़वा बेटियों ने पास की नीट परीक्षा, इस तरह की पढ़ाई


गौरक्षकों ने की मारपीट


अधिकारी के अनुसार, उन्होंने टेंपो एक निर्जन स्थान पर रोका और तीनों के साथ मारपीट शुरू कर दी, इस दौरान अंसारी के सहयोगी वहां से बच निकले लेकिन वह नहीं भाग पाया.


पुलिस ने दर्ज किया केस


आरोपियों ने दावा किया है कि अंसारी की मौत खाई में गिरने से हुई लेकिन पुलिस को संदेह है कि पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है. पुलिस ने इस संबंध में दो मामले दर्ज किए हैं.


क्या है जुनैद-नासिर का मामला?


इसी साल के शुरूआत में हरियाणा के भिवानी में एक वैन मिली थी जिसमें जुनैद और नासिर नाम के दो लोगों के जले हुए कंकाल मिले थे. बताया जाता है कि पहले नासिर और जुनैद को बोलेरो समेत गोपालगढ़ से अपहरण किया गया. इसके बाद 15 मार्च को उनसे मारपीट की गई. फिर दोनों की जला कर हत्या कर दी गई. नासिर और जुनैद के भाई ने इल्जाम लगाया है कि दोनों की हत्या बजरंगदल के कार्यकर्ताओं  ने गोतस्तकरी के इल्जाम में की है.


Zee Salaam Live TV: