भोपाल: शादी से महज़ तीन दिन पहले एक लड़की ने अपने होने वाले दूल्हे के खिलाफ कोहेफिज़ा थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. लड़की का इल्ज़ाम है कि जिस शख्स से उसकी सगाई हुई है वो दहेज के लिए दबाव बना रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल की रहने वाली लड़की ने बताया कि उसकी शादी मुंबई के रहने वाले डॉक्टर अरबाज से तय हुई है. उसने दहेज में 25 लाख रुपये की मांग की. पैसे नहीं देने पर फोन लगाकर रिश्ता तोड़ने की धमकी भी दी है. पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले फ्लैट खरीदने के नाम पर 25 लाख रुपए मांग रहे हैं.


यह भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला वाइस चांसलर, जानिए कौन हैं संगीता श्रीवास्तव


सगाई में मंहगी कार दी और फर्नीचर भी
कोहेफिजा थाना इंचार्ज के मुताबिक लड़की का रिश्ता परिवार वालों ने मुंबई के एक डॉक्टर से तय किया था. सगाई में लड़के वालों को दहेज में महंगी कार, फर्नीचर समेत दूसरा सामान की रकम अदा कर दी गई थी. लॉकडाउन की वजह से शादी की तारीख बढ़ाकर 29 नवंबर तय की गई थी.


यह भी पढ़ें: BJP विधायक का विवादित बयान,कहा- मजहब सिखाता है कि कोई आपकी बात नहीं मानता तो काट दो


इसी बीच लड़का और उसके मां-बाप ने लड़की के पिता से फ्लैट के लिए 25 लाख की मांग रख दी. डिमांड पूरी नहीं करने पर लड़के वालों ने रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद मुतास्सिरा पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है.


Zee Salaam LIVE TV