श्रीनगर/फारूक वानी: दक्षिणी कश्मीर के त्राल क्षेत्र में मेहकमा सेहत की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल मेहकमा सेहत ने एक शख्स को वैक्सीन लगाए बिना ही उसको वैक्सीन लगाने का सर्टिफिकेट भेज दिया. वो भी किसी और को नहीं बल्कि डीटीडीसी  मेंबर डॉक्टर बख्शीश सिंह को यह मैसेज भेजा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैसेज कहा गया है कि आपने कोरोना वैक्सीन लिया है जबकि इस व्यक्ति ने अभी तक कोई कोरोना का टीका नहीं लगवाया है. उन्हें यह मैसेज मेहकमा सेहत दक्षिण कश्मीर त्राल की जानिब से भेजा गया है. मैसेज में डॉ हरबख्शीश सिंह का नाम, पता और उम्र के अलावा कई अहम जानकारी लिखी गई हैं जिसको देखकर डॉक्टर हरबख्शीश चोंक गए.


यह भी पढ़ें: बेड न मिलने पर ऑटो में पति को मुंह से सांस देती रही पत्नी, फिर भी नहीं बचाई जा सकी जान


मैसेज में यह भी कहा गया है कि इस व्यक्ति ने 18 अप्रैल को कोविड-19 का पहली डोज ली है साथ ही दूसरी डोज के के लिए अगली तारीख भी दी गई है. हरबख्शीश इस ने इस मैसेज को लेकर संजीदगी दिखाई ऐर कहा कि मेहकमा सेहत को इसका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा है कि न जाने इस तरह के मैसेज अभी तक कितने लोगों को भेजे जा चुके होंगे.


यह भी पढ़ें: जिन लाशों को लेने से मना कर देते हैं परिवार, उनका सहारा बनते हैं दिल्ली के 'एम्बुलेंस मैन'


यह मामला मामले के बाद घाटी में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर काफी सारे सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में अब तक 12,000 से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है और लोगों की दिलचस्पी वैक्सीन लगाने में साफ तौर पर दिख रही है.


ZEE SALAAM LIVE TV