मेहकमा सेहत की बड़ी लापरवाही, वैक्सीन लगवाए बिना ही आ गया मैसेज, लिखी यह बात
मैसेज में यह भी कहा गया है कि इस व्यक्ति ने 18 अप्रैल को कोविड-19 का पहली डोज ली है साथ ही दूसरी डोज के के लिए अगली तारीख भी दी गई है.
श्रीनगर/फारूक वानी: दक्षिणी कश्मीर के त्राल क्षेत्र में मेहकमा सेहत की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल मेहकमा सेहत ने एक शख्स को वैक्सीन लगाए बिना ही उसको वैक्सीन लगाने का सर्टिफिकेट भेज दिया. वो भी किसी और को नहीं बल्कि डीटीडीसी मेंबर डॉक्टर बख्शीश सिंह को यह मैसेज भेजा गया है.
मैसेज कहा गया है कि आपने कोरोना वैक्सीन लिया है जबकि इस व्यक्ति ने अभी तक कोई कोरोना का टीका नहीं लगवाया है. उन्हें यह मैसेज मेहकमा सेहत दक्षिण कश्मीर त्राल की जानिब से भेजा गया है. मैसेज में डॉ हरबख्शीश सिंह का नाम, पता और उम्र के अलावा कई अहम जानकारी लिखी गई हैं जिसको देखकर डॉक्टर हरबख्शीश चोंक गए.
यह भी पढ़ें: बेड न मिलने पर ऑटो में पति को मुंह से सांस देती रही पत्नी, फिर भी नहीं बचाई जा सकी जान
मैसेज में यह भी कहा गया है कि इस व्यक्ति ने 18 अप्रैल को कोविड-19 का पहली डोज ली है साथ ही दूसरी डोज के के लिए अगली तारीख भी दी गई है. हरबख्शीश इस ने इस मैसेज को लेकर संजीदगी दिखाई ऐर कहा कि मेहकमा सेहत को इसका जवाब देना होगा. उन्होंने कहा है कि न जाने इस तरह के मैसेज अभी तक कितने लोगों को भेजे जा चुके होंगे.
यह मामला मामले के बाद घाटी में वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया पर काफी सारे सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में अब तक 12,000 से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है और लोगों की दिलचस्पी वैक्सीन लगाने में साफ तौर पर दिख रही है.
ZEE SALAAM LIVE TV