गांधीनगर: गुजरात (Gujarat) के नए वज़ीरे आला भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) की नई कैबिनेट को हलफ दिला दी गई है. इस बार स्टेट में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले करीब पूरा मंत्रिमंडल ही बदल दिया गया है. चुनाव के मद्देनज़र कैबिनेट में सभी नए चेहरों को जगह मिली है, जबकि कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो पहली बार चुनाव जीतकर आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी जराए का कहना है कि गुजरात में अगले साल 2022 के विधान सभा चुनावों से पहले पार्टी पूरी तबदीली के मूड में थी. इसी के मद्देनज़र ये चौंका वाला फैसाल सामने आया और वज़ीरे आला के साथ साथ पूरी टीम को ही करीब करीब बदल दिया गया. विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद से ये चर्चा भी चल रही थी कि इस बार के कैबिनेट गठन में नो रिपीट थ्योरी पर फोकस करने की बात कही जा रही थी. 


इन चेहरों को मिला मौका
किरीट सिंह राणा 

किरीट सिंह राणा बीजेपी के टिकट पर पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं. किरीट सिंह राणा साल 1995 में पहली बार विधायक बने और उससे बाद से लगातार जीत दर्ज करते रहे. हालांकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में लिंबडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी चेतन खाचर के हाथों हार गए थे. 


ये भी पढ़ें: PM Modi ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के आलोचकों पर साधा निशाना, कही ये बात


बृजेश मेरजा
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले बृजेश मेरजा को भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. वो 2017 के विधानसभा चुनाव में मोरबी सीट कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के उम्मीदवार कांतिलाल को मात देकर विधानसभा पहुंचे थे. जबकि, पिछले साल कांग्रेस और विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए और उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर बृजेश मेरजा जीत दर्ज की.


अरविंद रैयाणी
राजकोट ईस्ट विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनने वाले अरविंद रैयाणी को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.


मुकेश पटेल
मुकेश पटेल सूरत के ओलपाड़ विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के दूसरी बार विधायक हैं.


ये भी पढ़ें: बर्थ सर्टिफिकेट से हुआ खुलासा, निखिल जैन नहीं, ये हैं Nusrat Jahan के बच्चे के पिता


नरेशभाई पटेल 
गुजरात की गणदेवी विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनकर आए नरेशभाई पटेल को भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में जगह दी गई है. वो पाटीदार समुदाय के लेऊवा पटेल से आते हैं. 


ये नाम भी हैं शामिल
हर्ष रमेश कुमार
मनीषा वकील
हर्ष संघवी
कीर्तिसिंह वाघेला
निमिशाबेन बढ़ई
कुबेरसिंह डिंडोर


Zee Salaam Live TV: